NCRkhabar@Bhiwadi. खुशखेड़ा थाना क्षेत्र (Khushkheda Police Station) के एक गांव निवासी विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर उसके ससुराल वालों ने मारपीट की। मामले की जानकारी मिलने पर विवाहिता के पिता उसके ससुराल पहुंचे तो ससुराल वालों ने उनके साथ भी मारपीट कर छह हजार रुपए व बाईक छीन लिया। शेखपुर अहीर थाना क्षेत्र (Shekhpur Police Station) के लुहादेरा गांव निवासी रमेश फौजी ने खुशखेड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि उन्होंने तीन साल पहले अपनी लड़की भारती की शादी बूढ़ीबावल (Budhi Bawal) निवासी रोहित वाल्मीकि के साथ किया था और अपनी सामर्थ्य से ज्यादा दहेज़ भी दिया था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी लडक़ी के साथ पति रोहित, ससुर सतबीर, देवर आकाश, सास कोशल्या मारपीट करने लगे और दहेज़ में कुछ नहीं लाने की बात कह रहे हैं। इस मामले को लेकर कई बार उनके लड़की के ससुराल में पंचायत भी की लेकिन उसके बाद भी उक्त लोग नहीं माने और मारपीट का सिलसिला जारी रखा। परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी से ससुराल वाले कहते हैं कि अगर तुझे इस घर में रहना है तो अपने पिता से एक गाड़ी और नगद रूपये लेकर आओ अन्यथा तुझे जान से मार देंगे। गत रविवार को उसकी बेटी के साथ पति रोहित व सास ने बुरी तरह मारपीट की और सारे गहने उसकी सास ने छीन लिए। सोमवार सुबह उनकी बेटी के बुरी तरह से मारपीट की गई तो उनकी बेटी ने फ़ोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह लड़की के ससुराल गए तो ससुराल वाले आक्रोशित होकर उनके साथ गाली-गलोच करने लगे और सास व पति मेरे सामने मेरी लड़की को मारने लगे और कहने लगे तूने अपने पिता को फ़ोन करके क्यों बुलाया। इसके बाद आकाश, रोहित, रोहित की मां पिता ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।।जब वह अपनी लड़की को लेकर जाने लगा तोउन लोगों ने उसकी बाइक की चाबी छीन ली और लगभग 6 हजार रुपए व बाईक छीन लिया। इसके बाद वह किसी तरह जान बचाकर वहां से अपनी लड़की को लेकर भागा। खुशखेड़ा थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
भिवाड़ी से 11 वर्षीय बालक लापता
भिवाड़ी फेज थर्ड थाना क्षेत्र के सांथलका गांव की एक कॉलोनी में रहने वाला 11 वर्षीय बालक लापता हो गया। भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बिहार के छपरा सारण हाल जगदीश कॉलोनी सांथलका निवासी दिनेश तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका 11 वर्षीय पुत्र मुकुंद कुमार गत 24 मई को दोपहर एक बजे घर से गया था लेकिन अभी तक घर वापिस नही आया है। दिनेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदार व उसके दोस्तों से पता किया लेकिन मुकुन्द कुमार तिवारी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मुकुन्द कुमार तिवारी की तलाश कर रही है।
Post Views: 316