मॉडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला में काफी डे पर हुई शिक्षा के नए मानकों पर चर्चा

 

Education@ncrkhabar.com मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School) में मंगलवार को कॉफी डे का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा के नए मानकों पर चर्चा पर विचार-विमर्श किया गया। एमपीएस  के प्रधानाचार्य श्री पी.के. साजू ने बताया कि स्कूल में समय-समय पर बच्चों की शिक्षा को लेकर उनके अभिभावकों के लिए अलग-अलग प्रकार के सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आधारशिला के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के माता-पिता के लिए एक खास ‘कॉफी डे सेमिनार’ का आयोजन किया गया। सेमिनार में उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर नई सोच और दृष्टिकोण से परिचित होने का अवसर पाया। यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा के नवीनतम रुझानों को समझने के लिए था, बल्कि माता-पिता को एक सहयोगी भूमिका निभाने के महत्व पर भी केंद्रित था। सेमिनार के आरंभ में प्रधानाचार्य श्री पी.के. साजू ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ माता-पिता के लिए भी यह जानना आवश्यक है, कि बच्चों की शैक्षिक यात्रा में हम किस प्रकार से एक मार्गदर्शक और सहयोगी की भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल की ई.डी. मैडम श्रीमती तापती चटर्जी ने शिक्षा के नए मानकों पर प्रकाश डाला जिसमें उन्होंने आज की शिक्षा प्रणाली में केवल पारंपरिक तरीकों पर निर्भर न रहकर नई शिक्षा शैलियों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। स्कूल की डिप्टी हेडमिस्ट्रेस रितु ग्रोवर ने कहा कि हम सबके लिए आवश्यक है, कि हम बच्चों को कुछ नया सीखने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने अभिभावकों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।

 

Leave a Comment

Advertisement