BCG Cricket Ground : अग्रवाल मेटल ने हिंदवेयर को 23 रन से हराया, सूर्य प्रताप को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

[adsforwp id="60"]

Sports@NCRkhabar.com भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड (BCG) और यू के स्पोर्ट्स (U. K. Sports) के तत्वावधान में अग्रवाल मेटल इलेवन (Agarwal Metal Elevan) और हिंद वेयर (Hindwayar) की टीमों के बीच 20-20 मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन बी सी जी ग्राउंड पर किया गया। बी सी जी ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह एवं हर्ष शर्मा ने बताया कि अग्रवाल मेटल के कप्तान ब्रजेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अग्रवाल मेटल इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 181 रन बनाये, जिसमें बल्लेबाज नवीन जिंदल ने 43, सूर्यप्रतप ने 54, ब्रजेश राजपूत ने 30 व शिवम भारद्वाज ने 22 रन का योगदान दिया। हिंद वेयर के गेंदबाज अमरजीत गुप्ता, लखन देसवाल व शेखर शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिंद वेयर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन बना पाई और उसे 23 रन से हार का सामना करना पड़ा। हिंद वेयर रॉयल स्ट्राइकर की तरफ़ से बैटिंग में विक्रम रेढू ने 35, वरुण सिंदवानी ने 53 व शेखर शर्मा ने 17 रन बनाए। अग्रवाल मेटल के गेंदबाज शिवम भारद्वाज, अनिल व नरेंद्र यादव ने 1-1 विकेट जबकि सतेंद्र और संदीप ने 2-2 विकेट लिए। अग्रवाल मेटल के खिलाड़ी सूर्यप्रताप को शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर बीसीजी ग्राउंड की तरफ़ मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

 

Leave a Comment

चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]