महात्मा गांधी की जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान, पूर्व पार्षद राजेश यादव व सेक्टरवासियों ने की यूआईटी सेक्टर छह के पार्क की सफाई

NCRkhabar@Bhiwadi.कस्बे के यूआईटी सेक्टर छह स्थित पार्क में गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को सफाई की गई। पूर्व पार्षद राजेश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  गांधी जयंती के दिन स्वच्छता अभियान का नारा दिया था। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिदिन 21 मिनट पार्क के अंदर श्रमदान करने का निश्चय किया है। इसके अलावा श्री श्याम शाखा के सभी स्वयंसेवकों ने भी पार्क में श्रमदान करने की प्रतिज्ञा ली है। स्वच्छता अभियान में श्री श्याम शाखा के सदस्य राजेश यादव, ब्रजेश अवस्थी, सुमेर सिंह, राजीव राठी, केशव दत्त, राजकुमार, पन्कज पाण्डेय, वेदराम, वजरंग उपाध्याय, अवधेश शर्मा, कौशल गौङ , सोमदत्त शर्मा, विकाश, मनीश,यशवीर यादव, राहुल रतन सिंह, ललित सिंगल  बंसीलाल आदि  सभी सदस्य ने  हिस्सा लिया।

Leave a Comment

Advertisement