डलास बायोटेक (Dalas Biotech) ने भिवाड़ी पुलिस थाने को भेंट की लोहे की बेंच

[adsforwp id="60"]

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) व डलास बायोटेक लिमिटेड़ (Dalas Biotech) के संयुक्त तत्वावधान में भिवाड़ी पुलिस थाने (Bhiwadi Police Station) को लोहे की छह फीट लंबी चार बेंच भेंट की गई।।बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह व डलास बायोटेक के प्लांट मैनेजर राजेंद्र दायमा ने भिवाड़ी थानाधिकारी हरदयालसिंह को लोहे की बेंच भेंट किया। इससे भिवाड़ी पुलिस थाने में आने वाले फरियादियों को बैठने में सुविधा मिलेगी। डलास बायोटेक के प्लांट मैनेजर राजेंद्र दायमा ने बताया कि उनकी कंपनी की तरफ से भिवाड़ी जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत विकास कार्य करवाये गए हैं। इस अवसर पर भिवाड़ी थानाधिकारी सब-इंस्पेक्टर हरदयाल सिंह, बीएमए अध्यक्ष चौ. जसबीर सिंह राणा, डलास बायोटेक के प्लांट मैनेजर राजेंद्र दायमा, विक्रम सिंह राजावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

भिवाड़ी पुलिस थानाधिकारी हरदयालसिंह को लोहे की बेंच भेंट करते बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह व डलास बायोटेक के प्लांट मैनेजर राजेंद्र दायमा।

 

Leave a Comment

चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]