NCRkhabar@Bhiwadi. किशनगढ़बास थाना पुलिस (Kishangarhbass Police Station) ने मिर्जापुर (Mirzapur) व ब्रिसिंगपुर (Brisingpur) के रुंध गिदावडा में गोकशी के मामले में वांछित शेष नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोकशी की घटना उजागर होने के आठ दिन के अंदर सभी 22 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई आरोपी पिछले कई साल से अन्य मामलों में फरार एवं वांछित थे जबकि दो साल से वांछित एक आरोपी पर दो हजार का ईनाम घोषित था। किशनगढ़बास एसएचओ राजीव डूडी ने बताया कि गत 18 फरवरी को एसएचओ किशनगडबास ने स्थानीय पुलिस थाने में रुन्ध गिदावडा ग्राम मिर्जापुर एवं ब्रिसिंगपुर में गोकशी करने वाले 22 अपराधियो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए 13 पुलिस टीमों का गठन किया गया और 200 पुलिसकर्मियो ने आसपास के गांवों में सघन अभियान चलाकर 38 संदिग्ध व्यक्तियो को दस्तयाब किया तथा उनसे घटना के बारे में पूछताछ की गई। उक्त प्रकरण में फरार वांछित मुलजिमो की गिरफ्तारी के लिए वर्तमान में 11 टीमे लगातार जगह- जगह दबिश दे रही थी और मुकदमा दर्ज होने के आठवें दिन शेष 9 नामजद अभियुक्तो को रुन्ध गिदावडा (बुसंगपुर-मिर्जापुर) में से गिरफ्तार करने की महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। आरोपी कय्यूम के खिलाफ कोटपूतली में एक व किशनगढ़बास थाने में चार मामला दर्ज है तथा ब्रिसिंगपुर निवासी मन्नान पुत्र अयूब के खिलाफ ततारपुर थाने में एक मामला दर्ज है जबकि इब्राहिम उर्फ इब्बर पुत्र कल्लू के खिलाफ अलवर सदर थाने में एक मामला एवं साहुन पुत्र जोरमल व खालिद पुत्र चाव खान के खिलाफ किशनगढ़बास थाने में एक-एक मामला दर्ज है। वहीं ब्रिसिंगपुर निवासी हारून पुत्र कल्लू मेव व सलीम पुत्र अयूब, हब्बी पुत्र फजरु एवं मिर्जापुर निवासी सलीम पुत्र आसूदीन मेव को गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ राजीव डूडी ने बताया कि प्रकरण में कछ अन्य व्यक्तियो की भमिका भी सन्दिग्ध पाई गई है, जिनके खिलाफ अनुसंधान जारी है।
प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर हटाया था अवैध कब्जा
एसएचओ राजीव डूडी ने बताया कि रूंध गिदावडा जो कि ग्राम मिर्जापुर और ब्रसंगपुर के नजदीक एक बीहड भरा जंगल है, में ड्रोन के द्वारा सर्वे कर पता लगाया गया कि कही कोई गोवंश गौकशी के लिए नही बंधा हुआ हो। गत 19 फरवरी को जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश चंद दत्ता के आदेश पर बृसंगपुर व मिर्जापुर के गंध गिदावड़ा (जंगल) में सभी प्रकार की अवैध गतिविधियां करने वाले असामाजिक तत्वो के विरुध्द विभिन्न विभागों के संयुक्त दल द्वारा चलाये गये अभूतपूर्व अभियान के दौरान प्रभावी पुलिस इमदाद खैरथल तिजारा एवं भिवाही पुलिस द्वारा प्रदान की गई। अभियान में किशनगढ़बास के एसडीएम, तहसीलदार, डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता व विकास अधिकारी किशनगढ़ बास ने अपने-अपने विभाग के दल के साथ ग्राम बृसंगपुर व मिर्जापुर के रुध गिदावड़ा (जंगल) में अवैध रुप से सिवायचक भूमि पर कब्जा कर मकान बनाने व खेती करने तथा नलकूप खोद कर अवैध रुप से बिजली कनेक्शन करने वाले लोगो के खिलाफ संयुक्त रुप से अभियान चलाया।
Post Views: 343