NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी फेज थर्ड थाना (Bhiwadi Phase III Police Station) क्षेत्र के हरचंदपुर गांव (Harchandpur) में आपसी विवाद में एक युवक ने गांव के ही एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित युवक का भिवाड़ी जिला अस्पताल (District Hospital Bhiwadi) में प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया गया है। भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाने में हरचंदपुर गांव निवासी रामोतार जाटव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भतीजा राहुल पुत्र प्रीतम सिंह गत 24 अक्टूबर की रात बाईक लेकर घर आ रहा था। रास्ते मे रोहित उर्फ पोली पुत्र नारायण दत्त शर्मा ने उसके भतीजे को रोककर गके, पेट व हाथ पर उस्तरे से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल को भिवाड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया गया। रामोतार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई प्रीतम सिंह ने राहुल को नई बाईक खरीदकर दिया था। राहुल ने आरोपी रोहित को बाईक पर बिठाने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई थी। फिलहाल भिवाड़ी फेज पुलिस हत्या के प्रयास व एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।