Rajasthan Under 19 football Tournament : खैरथल – तिजारा की टीम ने गंगापुर सिटी को 7-0 से हराया

NCRkhabar@Bhiwadi. राजस्थान के हनुमानगढ़ के G. R. Global Public School में चल रही अंडर 19 स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता में नॉक आउट मुकाबले में खैरथल -तिजारा जिले का दबदबा कायम है। सेंट ज़ेवियर स्कूल के फूटबॉल प्रशिक्षक जे. एस. राजपूत ( J. S. Rajput) ने बताया कि बुधवार को खेले गए दूसरे मैच में खैरथल-तिजारा ( Khairthal-Tijara) जिले की टीम ने एकतरफा मुकाबले में गंगापुर सिटी को 7-0 से हराया। खैरथल-तिजारा की ओर से  कार्तिक सनाढया व हर्ष राठी ने 2-2 किया जबकि निखिल, गीतांश व अंशु शर्मा ने 1-1 गोल किया। खैरथल-तिजारा की टीम का मुकाबला गुरुवार को कोटा के साथ होगा। प्रतियोगिता का फाईनल मैच 23 सितंबर को खेला जाएगा।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]