भिवाड़ी में रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत, पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

NCRKhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी में बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। हरियाणा से लगती सीमा होने के कारण बदमाश वारदात को अंजाम देकर हरियाणा की सीमा में दाखिल हो जाते हैं और पुलिस के चंगुल में नहीं आते हैं। भिवाड़ी के सूरज सिनेमा स्थित इस्माइल कालोनी में गत रात कार से आये तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया, जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। फायरिंग से हालांकि किसी को गोली नहीं लगी है लेकिन पुलिस के आने से पहले बदमाश एक बाईक में तोड़फोड़ करके भागने में कामयाब हो गए

यहां बता दें कि घटनास्थल हरियाणा के खोरी की सीमा पर है और बदमाश पिछले साल भी इसी कॉलोनी मालिक के लड़के को गज्जू गैंग के बदमाश फायरिंग करने के बाद अपह्रत करके ले गए थे। इसके बाद एक लाख रुपए की रंगदारी लेकर उसे छोड़ा था। भिवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज इस मामले में पुलिस ने कई बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पीड़ित कालोनी मालिक इस्माईल खान एक कंपनी में ठेकेदारी करते हैं।।उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर खुद को गज्जू बदमाश बताने वाले ने 70 हजार रुपए की रंगदारी की मांग को लेकर मैसेज किया था और रंगदारी नहीं देने पर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी थी। गुरुवार रात को कार से आए आधा दर्जन बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद धमकी देकर भाग गए। फायरिंग की सूची मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]