ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी करने के चार आरोपी गिरफ्तार, पांच मोबाईल, दो सिमकार्ड व एक एटीएम कार्ड बरामद

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस (Bhiwadi Phase III Police Station) ने फर्जी लिंक से सट्टा लगाकर व काईन बेचकर ऑनलाइन ठगी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाईल, दो सिमकार्ड व एक एटीएम कार्ड बरामद किया है।

भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कैपिटल मॉल के सामने खड़े चार युवक कसीनो से तीन पत्ती ड्रैगन टाईगर अन्दर बहार एवं क्रिकेट सोकर, टेनिस इन गेमो पर फर्जी लिंक के मार्फत सट्टा लगाकर कॉईन बेचकर लोगो से ठगी एवं धोखाधड़ी करते है। सूचना मिलने के बाद पुलिस रिलेक्सो चौक से रवाना होकर कैपीटल मॉल पहुंची तो कैपिटल मॉल के सामने मुखबिर के बताये हुलिये के चार व्यक्ति खडे दिखाई दिये जो पुलिस जाप्ते को देखर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा (Noida) निवासी राहुल राघव पुत्र देवेन्द्र सिंह राघव, अलवर के सदर थाना क्षेत्र के बहादरपुर निवासी मोहित अहुजा पुत्र तिलकराज आहूजा व कशिश पुत्र अशोक नाई व यूपी के प्रतापगढ़ जिले के मकन्दुरुगंज थाना क्षेत्र के टक्करगंज निवासी कार्तिक श्रीवास्तव पुत्र आशुतोष  को पकड़ लिया। पुलिस ने चार युवकों के कब्जे से पांच मोबाईल, दो सिमकार्ड व एक एटीएम कार्ड बरामद किया है।

इस तरह करते थे ठगी की वारदात

पुलिस ने मोबाईल को चेक किया तो ऑनलाईन गेम खिलाने का ऐड व प्रमोट के स्क्रीनशॉट मिले। स्क्रीनट शॉट के बारे में पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि हम मोबाईल फोन से अनजान लोगो के नाम से उनकी बिना सहमती से सिम कार्ड प्राप्त कर मोबाईल फोन में इन्टरनेट की सुविधा प्राप्त कर गुगल क्रोम से डोमेन/वेबसाईट खोलकर उसमें सट्टा गेम साईट से लिंक भेजकर इन लिंक पर यूजर नेम व पासवर्ड बनाकर ऑनलाईन सट्टा लगाने वाले ग्राहको को देते है। ग्राहक, यूजर नेम व पासवर्ड प्राप्त करने का चार्ज हमें फोन पे, पेटीएम, गुगल पे आदि के माध्यम से देता है। ग्राहक हमारे द्वारा दिये गये यूजर नेम व पासवर्ड का उपयोग करके क्रिकेट, टेनिस, कसीनो में तीन पत्ती, ड्रैगन टाईगर, अन्दर बहार आदि खेलो पर ऑनलाईन सट्टा गेम खेलता है। ऑनलाईन सट्टा में ग्राहक को नुकसान होने पर वह पुनः हमारे पास से रिचार्ज करवाता है। जिससे हमें पुनः लाभ होता है तथा ग्राहको को नुकसान होता है। यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है। हम एक लिंक से अनगिनत ग्राहक जोड सकते है। इस काम में उनके साथ हेमू शर्मा भी है जो हमें ऑनलाईन कॉईन उपलब्ध करवाता है। वह भी हमारे साथ यही काम करता है। पुलिस ने बताया कि लोग फर्जी रूप से अनजान लोगो के नाम से मोबाईल सिमें प्राप्त कर सिमो के द्वारा इन्टरनेट सुविधा प्राप्त कर इलेक्ट्रोनिक उपरकरणो का दुरुपयोग कर रूपये की हार जीत का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेलने वाले ग्राहको को झांसे में डालकर ऑनलाईन सट्टा खिलाने की धोखाधड़ी करते हैं। पुलिस चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस की गिरफ्त में सट्टा खिलाने के आरोपी।