NCRkhabar@Bhiwadi. लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार सुबह छठ व्रतियों के उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। इसके बाद सभी छठ व्रतियों ने व्रत का पारण किया। मान्यता है कि सूर्योदय के समय अर्घ्य देने से सुख-समृद्धि, सौभाग्य, संतान प्राप्ति की मनोकामना और संतान की रक्षा का वरदान मिलता है। भिवाड़ी, टपूकड़ा, चौपानकी व खुशखेड़ा में बनाये गए पचास से अधिक पावन घाटों पर छठ व्रतियों ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया। भिवाड़ी के आरएचबी सेक्टर चार, यूआईटी सेक्टर पांच, नया गांव, सदर बाजार, चौपानकी खुशखेड़ा, कारोली सहित अन्य स्थानों पर बनाए गए घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इसके अलावा कालका रॉयल रेसिडेंसी, हिल व्यू गार्डन, आशियाना आंगन सहित अन्य आवासीय सोसायटी में भी स्विमिंग पूल में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख- समृद्धि की कामना की गई।
आरएचबी सेक्टर चार गांधी कुटीर के पार्क में बनाए गए कृत्रिम घाट पर शुक्रवार सुबह छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की। शुक्रवार सुबह भोर होते ही छठ व्रती घाट पर आने लगे थे और छठी मईया के जयकारे की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। इस दौरान छठ पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत, दीपेश सिंह, जय मंगल साहनी, दूध कमल पटेल, बच्चा प्रसाद चौरसिया, संदीप गुप्ता, प्रवीण पटेल, मनदीप चौरसिया, पिंकू कुमार, विनय वर्मा, एल एन शर्मा, डॉ. एन बी सिंह व समस्त सेक्टरवासी उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां
भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर पांच के पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकारों ने छठ मईया की महिमा का गुणगान किया। छठ आयोजन समिति के सहसचिव संतोष सिंह ने बताया कि भोजपुरी गायक धीरेंद्र धांसू, अंजली सिंह व पूजा तिवारी सहित अन्य कलाकारों ने धार्मिक व भोजपुरी फिल्मी गीतों की मधुर प्रस्तुति से शुक्रवार अलसुबह तक लोगों को बांधे रखा और लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में आरबीएम म्यूजिकल ग्रुप के राजू बाबा की टीम ने तबले, ढोलक व हारमोनियम पर संगत किया। सोमवार अलसुबह तक चले कार्यक्रम में भिवाड़ी, चौपानकी, टपूकड़ा, धारुहेड़ा, तावडू व आसपास से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान पार्षद किशन नागर व बालादेवी नागर व भाजपा नेत्री कंचन तिवारी, सनबीम लाईटवेटिंग फैक्ट्री के एचआर हेड पवन वर्मा व एस. एस. यूनिफॉर्म के चंद्रमा सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
श्रीराम पिस्टन्स की छठ पूजा में रही सहभागिता
भिवाड़ी में छोटे स्तर पर शुरु हुआ छठ पर्व अब व्यापक रूप से मनाया जाने लगा है और इसमें सभी वर्गों की सहभागिता रहती है। इस कारण यह पर्व अब व्यापक रूप से मनाया जाने लगा है। छठ पूजा के महत्व को देखते हुए फैक्ट्रियां भी इसमें सहयोग करती हैं। पथरेड़ी स्थित श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड की ओर से पिछले कई साल से यूआईटी सेक्टर पांच स्थित पार्क में छठ पूजा में सहयोग किया जाता है। श्रीराम पिस्टन्स के कर्मचारियों ने गुरुवार रात को प्रसाद तैयार कर शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। छठ पूजा आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष मनोज गुप्ता व संरक्षक अशोक तिवारी ने श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमंत्र मुखर्जी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुमंत्र मुखर्जी ने सभी छठ व्रतियों व पूर्वांचल व बिहार के लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीराम पिस्टन्स के प्रबंधक (आईआर एन्ड एडमिन) राजेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था महापर्व
महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ हुआ था। पहले दिन व्रतियों ने यहां सूर्यदेव को जल से अर्घ्य दिया। इसके बाद पूरी पवित्रता के साथ प्रसाद तैयार किया। बुधवार को खरना पूजन के दिन व्रतियों ने पूरे दिन उपवास कर शाम में भगवान का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ। गुरुवार को व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य को पार्कों और सोसायटीज में बनाए गए कृत्रिम घाटों के बीच खड़े होकर अर्घ्य देने के साथ ही छठ का चार दिवसीय अुनष्ठान पूरा हो गया।