परफेक्ट इलेवन ने भिवाड़ी पैंथर को 6 रन से हराया, राहुल दहिया व हरिराम यादव ने खेली शतकीय पारी

 

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड (BCG) पर परफेक्ट इलेवन व भिवाड़ी पैंथर के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। परफेक्ट इलेवन (Perfect Eleven) के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और राहुल दहिया की शतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन का स्कोर खड़ा। परफेक्ट इलेवन के बल्लेबाज राहुल दहिया ने 56 बॉल में 118 रन बनाए जबकि धर्मी ने 41 व हर्ष शर्मा ने 22 रन बनाये। भिवाड़ी पैंथर के गेंदबाज तरुण मित्तल, रोशन पटेल और हर्ष जांगड़ा ने 1-1 विकेट लिए। 226 रन के लक्ष्य का पीछा हासिल करने के लिए क्रीज पर भिवाड़ी पैंथर के बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी किया लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 219 रन बना सकी। भिवाड़ी पैंथर के बल्लेबाज हरिराम यादव ने 64 गेंद पर 112 रन की शतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके। राजेश शुक्ला व आर पूनिया ने 27 – 27 व रोशन पटेल ने 21 रन बनाए। बीसीजी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह ने बताया कि परफेक्ट इलेवन के बल्लेबाज राहुल दहिया को मैन ऑफ़ द मैच व हरिराम यादव को फाइटर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। पोरस सिंह ने बताया कि इस माह शुरू होने वाले कॉर्पोरेट टूर्नामेंट के लिए टीमों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]