NCRkhabar@Bhiwadi. कोटकासिम थाना पुलिस ने अलवर खुली जेल में सजा काट रहे हत्या सहित अन्य धाराओं के आरोपी कृष्ण लादी उर्फ लादेन को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोटकासिम पुलिस ने बताया कि एक गांव निवासी पीड़िता ने अपनी मां के साथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि कृष्ण लादी ऊर्फ लादेन और उसके एक अन्य दोस्त ने डरा धमकाकर कर बलात्कार किया है औऱ किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। कोटकासिम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा जांच किशनगढ़ वर्ताधिकारी सुरेश कुड़ी को दी गई। आरोपी पहले से हत्या सहित कई अपराधों में सजायाफ्ता है और अलवर खुली जेल में सजा काट रहा है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार करके न्यायालय से 2 दिन का पीसी रिमांड मांगा गया। रिमांड पूरा होने पर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।