मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी में शिक्षा सप्ताह के तहत मनाया गया सांस्कृतिक दिवस, विद्यार्थियों को विविध संस्कृति के प्रति किया जागरुक

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शिक्षा सप्ताह के तहत आयोजित मनाए गए सांस्कृतिक दिवस में भाग लेने वाले बच्चे।

 

NCRkhabar@Bhiwadi. शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School)  में गुरुवार को सांस्कृतिक  दिवस मनाया गया। यह दिन स्कूल  में देश की विविध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने,विविधता में एकता को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में विभिन्न सांस्कृतिक परंपराओं को अपनाने और प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित था।  इस आयोजन का उद्देश्य यह था, कि इसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए देश की विविध संस्कृति के प्रति जागरूक बनें।साथ ही साथ में उनमें एकता और गौरव की भावना का भी विकास हो। एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी और  प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने सांस्कृतिक समारोह का उदघाटन किया। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम अपनी  संस्कृति से परिचित होंगे तब ही हम अपने देश के मूल्यों को समझ पाएंगे और एक आदर्शवादी मनुष्य बन पाएंगे। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि सांस्कृतिक एकता और गौरव की भावना को बढ़ावा देने की सीबीएसई की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक महत्व से भी अवगत कराया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, संगीत और गायन के माध्यम से संस्कृति को समझाने का सराहनीय प्रयास था। विद्यार्थियों द्वारा किया गया एन.ई.पी. पर आधारित नाटक अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा। संस्कृति के प्रदर्शन के लिए  स्कूल में कला की प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्कूल की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती आशा बोस के नेतृत्व में संस्कृति दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया, जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक जागरूकता और एकता को बढ़ावा देना था। इसमें स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की भागीदारी प्रशंसनीय थी।

 

 

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शिक्षा सप्ताह के तहत आयोजित मनाए गए सांस्कृतिक दिवस में भाग लेने वाले बच्चे।

Leave a Comment