NCRkhabar@Bhiwadi. रोटरी क्लब भिवाड़ी (Rotary Club Of Bhiwadi) व टपूकड़ा (Tapukra), रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति (Rotary Club Of Bhiwadi Shakti), रोटरी क्लब ग्रेटर भिवाड़ी (Rotary Club Gretar Bhiwadi) एवं इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक होटल के सभागार में डॉक्टर्स डे एवं सीए डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद केक काटकर डॉक्टर्स डे एवं सीए डे धूमधाम से मनाया गया तथा भिवाड़ी के सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के 70 चिकित्सक एवं 23 चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित किया गया। वहीं रक्तदान शिविर में जन सेवा ब्लड सेंटर भिवाड़ी के सहयोग से 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। नित्या पांडे ने देश भक्ति गीत, मानवी कौशिक ने गणेश वंदना एवं मान्यता दास ने बीहू नृत्य प्रस्तुत किया। प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने डॉक्टर्स को पेंटिंग्स देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन आरसी जैन ने किया।
कार्यक्रम में ये गणमान्य लोग थे उपस्थित
इस अवसर पर पीडीजी हरीश गौड़ , डीजीई बृजमोहन अग्रवाल, रोटरी अध्यक्ष नीरज झालानी, सचिव हेमंत शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति अध्यक्ष डॉक्टर नवनीता शर्मा, सचिव उपमा जैन, रोटरी क्लब ग्रेटर भिवाड़ी अध्यक्ष केतन शर्मा, सचिव सुरेश गोयल, रोटरी क्लब टपूकड़ा अध्यक्ष आकाश गोयल सचिव अमर सिंह राजपूत, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष माधुरी गुप्ता सचिव ज्योति नाकरा, सीएमचओ अरविंद गेट एवं रोटरी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। रोटरी अध्यक्ष नीरज झालानी ने कार्यक्रम को सफल के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
Post Views: 1,071