KKIA ने धूमधाम से मनाया नववर्ष मिलन समारोह, उद्योगों की समस्याओं पर हुआ संवाद

[adsforwp id="60"]

 

NCRkhabar@Bhiwadi. खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (KKIA) की ओर से बुधवार को,नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें 300 से ज्यादा उद्योगपतियों ने भाग लिया। केकेआईए अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने सभी उद्यमियों को नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान उद्यमियों ने आपसी मेल मिलाप के साथ उद्योगौ की विभिन्न समस्याओं को लेकर वाद संवाद किया। उद्यमियों ने केकेआईए की ओर से औद्योगिक समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए अध्यक्ष प्रदीप पटेल का आभार जताया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रदीप पटेल, आनंद अग्रवाल, उम्मेद सिंह, अन्नु यादव, नरेंद्र शेखावत, संदीप यादव, मनोज शर्मा, देवेन्द्र सिंह, b.s. यादव, शंकर अग्रवाल,मनीष मिश्रा, विक्रम भडाना,तरुण मंगला, मनीष जैन, वे.के जैन, संजय अग्रवाल,आजाद सिंह, हीतेष ,मयंक अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

केकेआईए की ओर से आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में उद्यमियों से संवाद करते अध्यक्ष प्रदीप पटेल।
केकेआईए की ओर से आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में उपस्थित उद्यमी।

 

Leave a Comment

चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]