भिवाड़ी पुलिस ने किया परफेक्ट मेटल कास्टिंग में हुई चोरी की वारदात का खुलासा, टेम्पो चालक साबिर व कबाड़ी मौसिम कहरानी गिरफ्तार, चोरी हुआ मॉल व टेम्पो जब्त

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस (Bhiwadi Police) ने रामपुर मुंडाना औद्योगिक क्षेत्र ( Rampur Mundana Industrial Area) स्थित एक फैक्ट्री में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुआ मॉल बरामद कर वारदात में प्रयुक्त टेम्पो जब्त किया है।

 

परफेक्ट मेटल कास्टिंग में हुई थी 17 लाख के सामान की चोरी

भिवाड़ी जिला एसपी योगेश दाधीच (IPS Yogesh Dadhich, SP Bhiwadi) ने बताया कि रामपुर मुंडाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित परफेक्ट मेटल कास्टिंग के मालिक मिथलेश कुमार गुप्ता ने भिवाड़ी पुलिस थाने (Bhiwadi Police Station) में रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन जनवरी की रात आठ बजे के लगभग उसकी फैक्ट्री के मजदूर काम खत्म करके सोने चले गये थे और चार जनवरी की सुबह करीब आठ बजे जब मजदूर काम करने के लिए नीचे आये तो फैक्ट्री से सामान गायब मिलने पर उन्होने मुझे फोन कर बुलाया। मिथलेश ने बताया कि उसकी फैक्ट्री से एल्यूमिनियम, कॉपर व पीतल की डाई का स्केप करीब 17 लाख का माल गायब मिला, जिसे अज्ञात 3-4 लडके फैक्ट्री की दीवार तोडकर चोरी करके ले गये है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए खंगाले 120 सीसीटीवी कैमरे
भिवाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया।  पुलिस टीम ने सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान के लिए फैक्ट्री के कर्मचारियों तथा पूर्व में नकबजनी मे चालानशुदा आरोपियों से पूछताछ किया व आसपास के कबाडियों को चैक किया। भिवाड़ी पुलिस थाने के कांस्टेबल वीरेंद्र ने 2 दिन तक लगातार करीब 120 सी.सी.टी.वी. कैमरों के फूटेज देखकर बदमाशों द्वारा वारदात में प्रयोग लिये गए लोडिंग टेम्पो न० आर जे 40 जी. ए. 3984 की पहचान की तथा वारदात को अन्जाम देने के बाद उक्त टेम्पो ग्राम कहरानी थाना भिवाडी फेज-3 क्षेत्र में कबाडी की दुकान पर जाने की पुख्ता जानकारी प्राप्त की। इसके बाद पुलिस ने  सूचना के आधार पर थानाधिकारी भिवाडी ने टेम्पो चालक साबिर निवासी फरदडी थाना पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा हाल इलियास कॉलोनी मुण्डाना को दस्तयाब किया। टेम्पो चालक साबिर से पूछताछ करने पर उसने मौसिम कबाडी व अकबर उर्फ ऑफिसर निवासी कहरानी, इरफान व दिलशाद उर्फ दिल्ला निवासी बिलाहेडी, आमिर निवासी ग्वालदा, अकबर उर्फ ऑफिसर निवासी कहरानी के साथ मिलकर वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया। भिवाड़ी थाना पुलिस ने आरोपी साबिर से पूछताछ कर मौसिम कबाडी निवासी कहरानी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफतार किये गए आरोपियों साबिर व मौसिम खान से पूछताछ के आधार पर कहरानी स्थित कबाड़ी के गोदाम से वारदात मे चोरी किया माल 710 किग्रा एल्यूमिनियम स्केप, 400 किग्रा पीतल स्केप, 150 किग्रा तांबा स्केप व घटना मे उपयोग में लिया गया लोडिंग टेम्पो बरामद किया है।
भिवाड़ी थाना पुलिस की गिरफ्त में फैक्ट्री में चोरी करने के आरोपी।

Leave a Comment