NCRkhabar@Bhiwadi.भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे पर कर्मपुर स्थित सूरज स्कूल (Suraj School) में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुगूंज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने नृत्य और नाट्य रूप में भाव पूर्ण प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टपूकड़ा एसडीएम महेंद्र यादव (Mahendra Yadav, SDM Tapukara), भाजपा जिला उपाध्यक्ष हर्ष यादव, भारत विकास परिषद टपूकड़ा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष लाल सिंह, त्रिगत फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि वशिष्ठ व सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। टपूकड़ा एसडीएम महेंद्र यादव ने कहा कि बच्चे पाठक्रम के साथ अन्य अभिरूचि पर भी ध्यान दें। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों से ज़्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करके अभिरुचि के अनुसार करियर चुनने में मदद करें। एसडीएम महेंद्र यादव ने कहा कि बच्चे महत्वाकांक्षी होते हैं लेकिन उन्हें अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कठिन मेहनत करनी चाहिए, तभी सफलता मिलेगी। भिवाड़ी कॉस्मोपालिटन सिटी बन रहा है, जहां इन दिनों बच्चे नशे की तरफ बढ़ रहे हैं, जिससे वह बचने की कोशिश करें।