NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी में पुलिस जिला (Bhiwadi Police District) होने के बावजूद अपराधों (Crime) पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) होने के कारण यहां पर अलग से एसपी बैठने के बावजूद अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। हरियाणा (Haryana) से लगती सीमा होने के कारण अपराधी वारदात को अंजाम देकर पड़ोसी राज्य में भागने में कामयाब हो जाते हैं। ताजा मामला रविवार रात का है, जब औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में ड्यूटी करके कमरे पर जा रहे एक श्रमिक से बाइक सवार दो बदमाश मारपीट कर मोबाईल व नकदी छीनकर भाग गए। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस को दी शिकायत में बिहार के सारण जिला हाल बबलू कालोनी सांथलका निवासी संजय महतो पुत्र गुरदेली महतो ने बताया कि गत रविवार कि रात नौ बजे औद्योगिक क्षेत्र स्थित मीनाक्षी स्टील फैक्ट्री से ड्यूटी खत्म कर वापस कमरे पर आ रहा था। रास्ते में दीपक खिलौने वाली फैक्ट्री के पास काले रंग की बाईक पर दो युवक आए और उसके साथ मारपीट कर मोबाईल छीनकर भाग गए। इनमें से एक व्यक्ति ने उसके ऊपर पत्थर से वार किया तथा उसका रियलमी कंपनी का मोबाईल व दो हजार रुपए छीनकर भाग गए। इस दौरान मोबाईल छीनने वाले युवकों का मोबाईल मौके पर गिर गया, जिसे पीड़ित ने पुलिस को सौंप दिया है। सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस मौके पर गई लेकिन आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण आरोपी पहचान में नहीं आ सके। बहरहाल पुलिस आरोपियों के घटनास्थल पर गिरे मोबाईल से उनको पकड़ने का प्रयास कर रही है।