मॉडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला में मिनी ओलंपिक गेम्स का आयोजन, स्टूडेंट्स ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

NCRkhabar@Bhiwadi. माडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला (Modern Public School Aadharshila) में मिनी ओलंपिक गेम्स (Mini Olympic Games) का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा दो के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ वेलकम डांस व मशाल जलाकर किया गया। नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ कंट्रीवॉक करते हुए सभी अतिथियों, दादा-दादी, नाना-नानी औऱ अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मॉडर्न पब्लिक स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती ताप्ती चटर्जी, प्रिंसिपल श्री पी. के. साजू, वाईस प्रिंसिपल श्री सुनील भार्गव, शरीक आशा बोस व श्रीमती जसवंत कौर सिक्का ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा उनका उत्साहवर्धन के लिए मेडल प्रदान किया गया।

मॉडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला में आयोजित मिनी ओलंपिक गेम्स में भाग लेते बच्चे।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला में आयोजित मिनी ओलंपिक गेम्स में बच्चों को प्रोत्साहित करतीं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती ताप्ति चटर्जी व प्रिंसिपल श्री पी के साजू।

ये रहे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दादा-दादी का वेलकम डांस, कूडोज, क्रिकेट डांस, डांस विद रिंग, पैराशूट डिल एवं एरोबिक्स डिल रहे। इसके अलावा कक्षा पांच के विद्यार्थियों द्वारा जिंगल सांग पर प्रस्तुत किए गए भांगड़ा ने सभी का मन मोह लिया। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की औऱ बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

मॉडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला में आयोजित मिनी ओलंपिक गेम्स में बच्चे को प्रोत्साहित करतीं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती ताप्ति चटर्जी, प्रिंसिपल श्री पी के साजू व हेड मिस्ट्रेस श्रीमती जसवंत कौर सिक्का।

 

Leave a Comment