सेंट जेवियर स्कूल में शांति व प्रेम का संदेश देते हुए मनाया गया क्रिसमस

 

NCRkhabar@Bhiwadi. सेंट जेवियर स्कूल, भिवाड़ी (St. Xavier School Bhiwadi) में क्रिसमस (Christmas) पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य से की गई। इसके उपरांत येशु के जन्मोत्सव व शांति तथा प्रेम का संदेश देते हुए नृत्याभिनय प्रस्तुत किया गया। फादर जोसफ ने अपने उदबोधन में सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें दी व मानवता का मार्ग अपनाने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य फादर सोबिन के. थॉमस व उपप्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेसी ने कार्यक्रम में बोर्ड डेकोरेशन व कॅरोल प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। इसमें नीले सदन को प्रथम व पीले सदन को द्वितीय तथा क्लब में इको क्लब प्रथम, म्यूजिक व डान्स क्लब को द्वितीय तथा युवा टूरिज्म क्लब को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कॅरोल सिंगिंग में कक्षा दसवीं ब, आठवीं अ तथा पाँचवी स ने प्रथम स्थान, कक्षा नवी स, सातवीं अ व चौथी अ ने द्वितीय और ग्यारहवीं ब, आठवीं ब और तृतीय स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

सेंट ज़ेवियर स्कूल भिवाड़ी में क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी स्कूल स्टाफ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

मॉडर्न पब्लिक स्कूल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उत्कृष्ट प्रशासन के लिए मिला इंडिया एजुकेशन एवं इंस्टीट्यूशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड, पद्मश्री डॉक्टर सी. आर. चंद्रशेखर ने प्रधानाचार्य पी.के. साजू को दिया अवार्ड