सेंट जेवियर स्कूल में शांति व प्रेम का संदेश देते हुए मनाया गया क्रिसमस

 

NCRkhabar@Bhiwadi. सेंट जेवियर स्कूल, भिवाड़ी (St. Xavier School Bhiwadi) में क्रिसमस (Christmas) पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य से की गई। इसके उपरांत येशु के जन्मोत्सव व शांति तथा प्रेम का संदेश देते हुए नृत्याभिनय प्रस्तुत किया गया। फादर जोसफ ने अपने उदबोधन में सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें दी व मानवता का मार्ग अपनाने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य फादर सोबिन के. थॉमस व उपप्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेसी ने कार्यक्रम में बोर्ड डेकोरेशन व कॅरोल प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। इसमें नीले सदन को प्रथम व पीले सदन को द्वितीय तथा क्लब में इको क्लब प्रथम, म्यूजिक व डान्स क्लब को द्वितीय तथा युवा टूरिज्म क्लब को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कॅरोल सिंगिंग में कक्षा दसवीं ब, आठवीं अ तथा पाँचवी स ने प्रथम स्थान, कक्षा नवी स, सातवीं अ व चौथी अ ने द्वितीय और ग्यारहवीं ब, आठवीं ब और तृतीय स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

सेंट ज़ेवियर स्कूल भिवाड़ी में क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी स्कूल स्टाफ।

Leave a Comment

Advertisement
[democracy id="1"]

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

Advertisement