NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के सभागार में शुक्रवार को नववर्ष मिलन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक रिषभ देव बजाज, सुरभि बजाज, निदेशक मैसर्स वोल्ट एनर्जी दिल्ली थे। मैसर्स वोल्ट एनर्जी की ओर से शून्य बिजली बिल की अवधारणा पर प्रेजेंटेशन दिया। नव वर्ष मिलन समारोह में रीको युनिट-1 के वरिष्ठ श्रेत्रीय प्रबंधक जी.के. शर्मा, रीको युनिट-2 के यूनिट प्रभारी शिव कुमार दीक्षित, जीएसटी के अधीकारी, बीएमए के अध्यक्ष चौधरी जसबीर सिंह राणा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, बी.एम. मित्तल, मानद् सचिव जी.एल. स्वामी, उप-कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार गोयल, उपाध्यक्ष राजबीर सिंह, राजिंद्र सिंह, एस.एस. शेखावत, राजपाल भिदुड़ी, विकास गोयल, कृष्णलाल ठाकुर, गोविंद चांदना, एन.के. जुत्शी, अनुपम शुक्ला, प्रदीप भदोरिया, मानद् संयुक्त सचिव अजित सिंह देशवाल, बी.डी. यादव, आर.के. भरद्वाज, मुकेश चौधरी, ओमप्रकाश रावत, उदेश्वर मिश्रा, पी.सी. राय, शशि भूषण, सुखदेव सिंह, वीरेंद्र सिंह, महेश अदाना, डाॅ. नितिन रस्तोगी, के.एस. भावन, सी.एस. गुप्ता, सुनिल जैन, डी.के. यादव, राजकुमार सिंह, रामधन, अनिल शर्मा, भारत भूषण बंसल, जे.के. शर्मा, पंकज बंसल, मेहर चंद प्रजापत, नरेश कुमार अग्रवाल, सुनिल कुमार जैन, जोगिंद्र सिंह, दीपक अग्रवाल, ईश्वर सिंह, सीए राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
फोटो केप्शन- बीएमए सभागार में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में उपस्थित उद्यमी।
Post Views: 272