खुशखेड़ा पुलिस ने सात माह से पॉक्सो एक्ट में फरार दस हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार

 

NCRkhabar@Bhiwadi. खुशखेड़ा थाना पुलिस ( Khuahkheda Police Station) ने पॉक्सो एक्ट में फरार दस हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। खुशखेड़ा थाना एसएचओ हनुमान सहाय ने बताया कि गत 27 मई 2023 को एक गांव निवासी अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी सत्रह साल की लड़की के साथ गांव का ही एक युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा था। आरोपी युवक गत 26 मई को उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। खुशखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच एससी-एसटी सेल के डीएसपी को सौंपी गई लेकिन आरोपी पुलिस से बचने के लिए जगह बदलता रहा। भिवाड़ी एसपी (Bhiwadi SP) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए दस हजार का ईनाम घोषित किया। खुशखेड़ा एसएचओ ने आरोपी को पकड़ने के लिए कांस्टेबल राकेश कुमार व सचिन कुमार को विशेष निर्देश दिए और मुखबिर की मदद ली गई। पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की मदद से आरोपी योगेश यादव पुत्र सोमपाल उर्फ सोनी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

 

Leave a Comment

Advertisement
[democracy id="1"]

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

Advertisement