NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के कालीखोली मार्ग पर स्थित आशियाना तरंग सोसायटी (Ashiana Tarang Society) के रेसिडेंट्स ने रविवार को समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। अपनी मांगों को लेकर रेसिडेंटस रविवार सुबह सोसायटी के गेट के सामने धरने पर बैठ गए और बिल्डर के खोला नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आशियाना तरंग सोसायटी आरडब्ल्यूए के सचिव आलोक मिश्रा ने बताया कि सोसायटी के निवासियों ने गत ओपन हॉउस मीटिंग (Open House Meeting) में लिए गए निर्णय के अनुसार लंबित मांगो एवं अव्यवस्थाओ को लेकर रविवार सुबह आशियाना तरंग के मुख्य द्वार पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं होने तक अनिश्चितकाल तक प्रत्येक रविवार को दधरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोसायटी के निवासियों की मांग सुरक्षा दुरुस्त करने वा बिना शर्तों के मंदिर निर्माण को शुरु कना है। सोसायटी की बदहाल सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी भी समय अप्रिय घटना हो सकती है और सोसायटी के निवासियों में डर का माहौल है। इसके अलावा बिना किसी सहमति के बिल्डर पूर्वनिर्धारित नक्शे में लगातार परिवर्तन करता जा रहा है जिससे निवासियों के सुखाधिकार का हनन हो रहा है। धरना-प्रदर्शन में आशियाना तरंग आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष भगत सिंह बिधूड़ी, सचिव आलोक मिश्रा के अलावा राजेश तोमर, योगेश पांडेय, नवनीत अग्रवाल, विकास शर्मा, प्रमोद सिंघल, राज कुमार खटाना, राजेश वर्मा, आशुतोष मित्तल, के.एल. जालान, श्रीराम जांगिड़, दीपक कौशिक, प्रेम नारायण त्यागी व सोसायटी के अन्य निवासी उपस्थित थे।