NCRKhabar@Bhiwadi. राजस्थान में भाजपा की जीत का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है और लोग एक-दूसरे को जीत की बधाई दे रहे हैं। भारत के दक्षिणी राज्य गोवा में भाजपा (BJP) की जीत पर प्रवासी राजस्थानियों समेत स्थानीय लोगों ने जमकर जश्न मनाया। गोवा में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए भिवाड़ी नगर परिषद के पार्षद अमित नाहटा (Amit Nahta,Parshad) ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Parmod Sawant, CM GOA) ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भाजपा की जीत की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गोवा के कैबिनेट मंत्री श्रीपद नाईक, नार्विकर सर्वाकर NRI commissioner, गोवा भाजपा के महासचिव दामोदर नाईक के अलावा रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति की अध्यक्ष रितिभा नाहटा एवं प्रवीण बोथरा भी उपस्थित थे।
Post Views: 676