कोटकासिम पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं फायरिंग व हत्या के आरोपी, पुलिस की तीन टीमें कर रही हैं आरोपियों की तलाश

NCRkhabar@Kotkasim.. खैरथल-तिजारा जिले (Khairthal-Tijara District) के कोटकासिम थाना क्षेत्र (Kotkasim Police Station) के मतलवास गांव मे मंगलवार रात को रेवाड़ी के गढ़ी से आई बारात में हुई फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने पुलिस नाकाम रही है। कोटकासिम पुलिस थाने में गढ़ी गांव निवासी आशीष पुत्र बलवंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका छोटा भाई अमन (20)  पढ़ाई करता था। गत 19 नवंबर को उसके  गाँव में ही कुआ पूजन था, जिसमें उसके छोटे भाई अमन की गांव के यशपाल पुत्र दीपक व रमन पुत्र संजय के साथ कहासुनी हो गई थी, जिससे दोनों मेरे रंजिश रखते थे। गत दिनांक 28 नवंबर को उसका भाई अमन अपने दोस्त नवीन व विकास के साथ गांव की एक बरात में कोटकासिम थाना क्षेत्र के मतलवास गया हुआ था। आशीष ने बताया कि उसका भाई अमन व उसके दोस्त नवीन व विकास डीजे पर नाच रहे थे औए नाचते समय मेरे भाई व उसके दोस्त नवीन व विकास के साथ यशपाल व रमन की कहासुनी हो गई। इसके बाद उसक अमन व उसके दोस्त नवीन व विकास के साथ य़शपालल पुत्र दीपक, रमन पुत्र संजय, कुलवंत उर्फ टिटू पुत्र रामचन्द व यशपाल व रमन का दादा औमप्रकाश एवं यशपाल का जीजा संदीप पुत्र विजयसिँह व अन्य 4-5 लोगो ने मारपीट करके अचानक अवैध हथियार से गोली मार दी, जिससे मेरे छोटे भाई अमन की मौके पर मृत्यु हो गई व उसके साथी नवीन एवं विकास गोली लगने के कारण घायल हो गए, जिनका रेवाड़ी के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कोटकासिम थाना पुलिस ने धारा 143,341 ,323, 307, 302 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच थानाधिकारी महावीर सिँह शेखावत ( Mahavir Singh Shekhawat, SHO Kotkasim) कर  रहे हैं। एसएचओ महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह है मामला
रेवाड़ी जिले के गढ़ी बोलनी निवासी बिजेंद्र यादव अपने पोते साहिल की बारात लेकर मतलवास कोटकासिम थाना क्षेत्र के मतलवास गांव निवासी अशोक यादव के यहां आए थे। बारात में शामिल अमन (20), विकास (25), और नवीन (26) अपने गांव के अन्य साथियों के साथ बारात में आए थे। मंगलवार रात तकरीबन साढ़े दस बजे डीजे पर नाचते हुए शादी के जश्न में डूबे हुए थे, इन युवकों को कई राउंड फायरिंग कर घायल कर दिया गया, जिससे अमन की मौत हो गई, जबकि विकास और नवीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विकास को एक हाथ और दूसरी कंधे में गोली लगी हुई है, जबकि नवीन की छाती के पास और पीठ पर गोली के छर्रे हैं। दोनों घायल युवकों को रेवाड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मृतक अमन की शादी की तारीख तय हो गई थी और घायल विकास की शादी भी अगले महीने 15 दिसंबर को होने वाली थी और घायल विकास की अगले महीने 15 दिसंबर को शादी होनी है। मतलवास निवासी आरपी सिंह ने बताया कि उनके गांव के बाबूलाल की पुत्री की शादी में आए बारातियों के बीच फायरिंग की घटना हुई है।

Leave a Comment