पूर्व सरपंच हनीफ़ खान बन्दापुर (Haneef Khan Sarpanch) ने किया कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान का स्वागत, गांवों में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

[adsforwp id="60"]

NCRkhabar@Bhiwadi. राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) प्रचार का शोर गुरुवार की शाम को थम गया और अब मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान (Imran Khan Congress Candidate) ने गुरुवार को अनेक गांवों में जनसंपर्क कर वोट एवं समर्थन मांगा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान का जगह-जगह फूल माला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। पूर्व सरपंच हनीफ़ खान बन्दापुर ने गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान को समर्थन देते हुए उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस दौरान तैयब खरखड़ी, जमशेद खान चौपानकी, मास्टर खुर्शीद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इसके बाद हनीफ़ सरपंच ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। यहां बता दें कि पूर्व सरपंच हनीफ़ खान बन्दापुर जोड़िया ग्राम पंचायत के कई बार सरपंच रह चुके हैं और मेवात के कद्दावर लोगों में गिने जाते हैं और कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव रह चुके हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं से उनकी नज़दीकी जगज़ाहिर है और बड़ी साफ़गोई से अपनी बात रखने में माहिर हैं। इसके अलावा सभाओं में पब्लिक का मूड देखकर उसी के मुताबिक मंच संचालन का उन्हें अनुभव है।

 

कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान का स्वागत करते पूर्व सरपंच हनीफ़ खान बन्दापुर व तैयब खरखड़ी।

 

टपूकड़ा के गो

 

 

Leave a Comment

चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]