NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम (DST) ने एनसीआर (NCR) के कुख्यात वाहन चोर साबिर उर्फ गीदड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले दो माह में करीब तीन दर्जन वारदात को अंजाम दे चुका है। डीएसटी प्रभारी दारा सिंह ने बताया कि गत 5 नवंबर को चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीपीएपी कम्पनी की पार्किंग में एक युवक ने बाईक आरजे 40 एसजे 8475 खड़ी किया था और वापस आकर देखा तो कोई चोरी कर ले गया। जब पीड़ित ने पार्किंग वाले से पूछा तो उसने कहा कि मैं घर चला गया था और बाईक के बारे में नहीं पता। चौपानकी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इधर भिवाड़ी एसपी योगेश दाधीच (IPS Yogesh Dadhich, SP Bhiwadi) ने वाहन चोरी की वारदात की रोकथाम व आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला स्पेशल टीम को निर्देशित किया। डीएसटी ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर से मिली सूचना के बाद तावडू थाना क्षेत्र (Tawadu Police) के बावला निवासी साबिर उर्फ गीदड का नाम सामने आया, जो लगातार भिवाडी ईलाके से मोटरसाईकिल चोरी कर रहा है। आरोपी सामने आया, जो पुर्व में भिवाडी ईलाके से बाईक चोरी के मामलो में जेल जाने के बाद जमानत पर आया है। आरोपी गीदड़ भिवाडी से नजदीक होने की वजह से भिवाडी से बाईक चोरी करने में आसानी रहती है। डीएसटी प्रभारी दारा सिंह ने बताया कि कुख्यात वाहन चोर गीदड मोटरसाईकिल चोरी करने के बाद उसे मेवात में ले जाकर बेच देता था और फिर जमात में जाकर मेवात में फरारी काट लेता। इसके बाद फिर दुबारा दो-तीन दिन बाद भिवाडी आकर बाईक चोरी कर ले जाता था। कई-कई बार तो अपने साथियों साथ दिन में दो या तीन बार बाईक चोरी कर ले जाता था। जिला स्पेशल टीम द्वारा लगातार उक्त वाहन चोर के खिलाफ आसुचना संकलित की गई व मेवात ईलाके में रहकर उसके आने जाने के ठिकानो पर नजर रखी गई। इस दौरान जिला स्पेशल टीम भिवाडी को सूचना मिली कि थाना चौपानकी से लगातार बाईक की चोरी करने वाला आरोपी साबिर उर्फ गीदड बावला में है और वह बाईक चोरी करने के लिए चौपानकी आ रहा है। सूचना मिलने के बाद डीएसटी टीम ने चौपानकी थाने जाप्ता के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर साबिर उर्फ गीदड को दस्तयाब कर चौपानकी थाना पुलिस को सौंप दिया। चौपानकी थाना पुलिस आरोपी साबिर उर्फ गीदड (24) पुत्र साहबुदीन जाति मेव निवासी बावला थाना तावडू को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
Post Views: 223