NCRkhabar@Bhiwadi. तिजारा विधानसभा क्षेत्र (Tijara Assembly Area) से कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान (Imran Khan, Congress Candidate) ने रविवार को दिवाली के शुभ अवसर पर तिजारा में जनसंपर्क किया। उन्होंने तिजाराकि कस्बे में व्यापारियों और आमजन से मिलकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। उसके बाद शाम को पावटी और जगमलहेड़ी पहुंचे जहां उनका ढोल-नगडों और फूल मालाओं के साथ शानदार तरीके से स्वागत किया गया। उसके बाद उन्होने ग्रामीणों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि यहां पर सभी समाज आपसी भाईचारा जिंदा रखने के लिए दीवाली सहित सभी त्योहार मनाते हैं। वह भी पिछले २० सालों से दीपावली मना रहे हैं तथा हर दीवाली पर सभी को मिठाई बांटकर उन्हें दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं देते हैं। इसलिए हमें सभी को यही संदेश देना चाहते हैं कि एक दीया अपने दिल में जलाए ताकि आपसी सौहार्द व भाईचारा बना रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप किसी भी पार्टी के नेता का पसंद करते हुए लेकिन मूद्दों की राजनीति करने वाले नेता का वोट करें। क्षेत्र में आपसी भाईचारा व प्यार बनाकर रखें। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
भिवाड़ी में एडवोकेट शाहिद हुसैन ने किया जनसपंर्क
उधर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भिवाड़ी में एडवोकेट शाहिद हुसैन के नेतृत्व इस्लामुद्दीन व राजेश कुमार सहित अन्य लोगों ने जनसंपर्क किया। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान का समर्थन करने तथा आने वाली 25 तारीख को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की।