ओमेक्स पैनोरमा सिटी (OMAXE Panorama City) में दिवाली मेले का आयोजन

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी-अलवर स्टेट हाईवे पर स्थित ओमेक्स पैनारोमा सिटी की रेसिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की ओर से बुधवार को दीपावली मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य आकर्षण बच्चों के झूले, खान पान और अन्य अनेक तरह की दुकानें रही। इस मेले को लेकर सोसायटी के लोगों  में काफी उत्साह दिखाई दिया तथा सभी निवासियों ने मेले का भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर सीएमटी हाईड्रो रिसर्च एन्ड डवलपमेंट के डायरेक्टर सुशील कुमार चौहान व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Advertisement
[democracy id="1"]
Advertisement