



SportsDesk@ncrkhabar.com. तिजारा-फ़िरोजपुर झिरका रोड (Tijara-Firojpur Jhirka Road) पर स्थित द सागर स्कूल (The Sagar School) में चल रही आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट (IPSC Badminton Boys Tournament) के दूसरे दिन कई रोचक मुकाबले हुए। ” द सागर स्कूल ” के अंडर- 17 खिलाड़ी आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज़ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे। द सागर स्कूल में आयोजित आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट, में भारत के 21 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से अंडर- 14 , अंडर- 17 एवं अंडर- 19 की चार-चार टीम सेमीफाइनल में पहुँची हैं। प्रतियोगिता में मेज़बान द सागर स्कूल सहित देश के प्रतिष्ठित 21 विद्यालयों के 250 खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं । बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन 9 नवम्बर को होगा।
अंडर- 17 सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें
1 ) मेज़बान द सागर स्कूल (The Sagar School)
2 ) दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम (DPS RKpuram)
3 ) मॉडर्न स्कूल बारहखंभा , नई दिल्ली (Modern School)
4 ) द लॉरेंस स्कूल लवडेल (The Lawrence School)
सेमीफाइनल में पहुंची अंडर- 14 की टीम
द हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट, (The Hyderabad Public School Begumpet)
– दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम (DPS R. k. puram)
– द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर ( The Emerald Hights International School Indore)
– मॉडर्न स्कूल बारहखंभा, नई दिल्ली (Modern School Barah Khambha New Delhi)
ये टीमें खेलेंगी अंडर- 19 सेमीफाइनल
– यादवेंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला (Yadvendra Public school Patiala)
– द लॉरेंस स्कूल लवडेल ( The Lawrence School Lawdell)
– द पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा ( The Punjab Public School Nabha)
– मॉडर्न स्कूल बारहखंभा , नई दिल्ली (Modern School Barah khambha New Delhi)