NCRkhabar@Bhiwadi. तिजारा विधानसभा क्षेत्र (Tijara Assembly Area) से ईमरान खान को कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खासा जोश दिखाई दे रहा है। कांग्रेस पार्टी ने बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके ईमरान खान को मंगलवार को तिजारा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया था। इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार ईमरान खान ( Congress candidate Imran Khan) का मंगलवार रात दिल्ली से भिवाड़ी मोड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों ने खुशियां मनाते हुए आतिशबाजी किया तथा ईमरान खान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। भिवाड़ी मोड़ पर हुए स्वागत व उमड़ी भीड़ को देखकर लग रहा था कि कांग्रेस समर्थकों की दिवाली अभी से शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान के समर्थक खुशी से झूमते हुए काफिले के साथ ECR Stadium तक लेकर गए। रास्ते मे मंशा चौक, हेतराम चौक, अजंता चौक व कहरानी में कांग्रेस उम्मीदवार ईमरान खान का स्वागत किया गया। कांग्रेस उम्मीदवार ईमरान खान ने समर्थकों व आमजन का आभार जताते हुए चुनाव में मुस्तैदी से जुट जाने की अपील की है। भिवाड़ी मोड़ पर कांग्रेस उम्मीदवार ईमरान खान का स्वागत करने वालों में एडवोकेट शाहिद हुसैन, आशु ख़िदरपुर, इस्लामुद्दीन, वसीम इंजीनियर, डॉ सरफ़राज़, मुन्फेद खान (High con builder), ईमरान जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, एजाज, आरिफ, कासम खान गाड़पुर, दीनू गोधान, आसिफ खान, जमशेद खान, मकसूद बहादरी, रियाजुद्दीन खान, यूसुफ खान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। यहां बता दें कि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार की शाम को चौथी सूची जारी किया था, जिसमे ईमरान खान को तिजारा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है लेकिन उनके समर्थक सुबह से ही टिकट मिलने को लेकर आश्वस्त थे औऱ एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे थे।