भिवाड़ी में जीएसएस में रखरखाव के कारण कल सात घण्टे रहेगी बिजली बंद

[adsforwp id="60"]

NCRihahar@Bhiwadi. भिवाड़ी में रविवार को जीएसएस में रखरखाव के कारण रवी को आठ घण्टे विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। जयपुर डिस्कॉम भिवाड़ी के सहायक अभियंता चंद्रेश शर्मा ने बताया कि 220 केवी जीएसएस व 132 केवी जीएसएस भिवाड़ी से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर , 33 केवी फीडर व 132 केवी फीडर अति आवश्यक रखरखाव के चलते रविवार सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान भिवाड़ी व कहरानी औद्योगिक क्षेत्र, सांथलका, हरचंदपुर, घटाल, रीको चौक, नीलम चौक एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 7 घण्टे बंद रहेगी।

Leave a Comment

चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]