CBSE Cluster Athletics Meet 2023 : प्रतियोगिता में जीत के लिए खिलाड़ियों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, कल होगा प्रतियोगिता का समापन

NCRkhabar@Bhiwadi. मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School) में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट (CBSE Cluster Athletics Meet) के तीसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा।  मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने बताया कि लगातार 4 दिन तक चलने वाली सी.बी.एस.ई क्लस्टर मीट के तीसरे दिन लगातार अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर राकेश सोनी व पूनम तोमर ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किये।

प्रतियोगिता के ये रहे विजेता

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पी. के. साजू ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन डिस्कस थ्रो के अंडर 17 बालक वर्ग में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर के श्रेयांश जैन प्रथम, के. एस. इंटरनेशनल एकेडमी झुंझुनूं के जयवर्धन सिंह द्वितीय व प्रिंस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन सीकर के हर्ष फोगाट तीसरे स्थान पर रहे जबकि शार्टपुट 3 केजी के अंडर 14 बालिका वर्ग में संस्कारी इंटरनेशनल स्कूल सीकर की प्रियंसी प्रथम, जयश्री पेरिवाल हाई स्कूल जयपुर की कशवी द्वितीय व इंडिया इंटरनेशनल स्कूल जयपुर की चित्रांशी गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह तीन हजार मीटर अंडर 19 के बालिका वर्ग में जयश्री पेरिवाल हाई स्कूल अजमेर की प्रियुषी शर्मा प्रथम, ब्राइटलैंड्स गर्ल्स सीनियर सेकण्डरी स्कूल की गीतिका शर्मा द्वितीय व एमपीएस भिवाड़ी की युथिका सिंह तीसरे स्थान पर रहीं  जबकि हाई जंप अंडर 19 बालिका वर्ग में महावीर पब्लिक स्कूल, जयपुर की मनस्वी प्रथम, सीरी विद्यामंदिर , पिलानी की साक्षी कुमारी द्वितीय व ब्राइट लैंड गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर की समीक्षा राठौर तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा
लॉन्ग जंप के अंडर 14 बालक वर्ग के मुकाबले में महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल जयपुर के ऋषभ चौधरी प्रथम, एसआर ग्लोबल स्कूल जयपुर के काव्य शर्मा द्वितीय व एलबीएस पब्लिक स्कूल जयपुर के यशवर्धन सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

 

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट में दौड़ लगाते प्रतिभागी।

 

Leave a Comment