NCRkhabar@Bhiwadi. मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी ( Modern Public School Bhiwadi) की मेजबानी में आयोजित सीबीएसई एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरूवार को खिलाड़ियों ने जीत के लिए दमखम लगाया। माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने बताया कि सीबीएसई क्लस्टर मीट में गुरुवार को अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि रोटरी शक्ति भिवाड़ी की अध्यक्ष रितिभा नहाटा, सचिव सरिता श्रीवास्तव, सीमा जालान, कविता चावला एवं शालिनी वर्मा ने विजेता प्रतियोगियों को मेडल प्रदान किया।
प्रतियोगिताओं के ये रहे विजेता
प्रधनाचार्य पी के साजू ने बताया कि अंडर 14 बालक वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में एमपीएस भिवाड़ी के अरनव दास प्रथम, नोबल इंटरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा के रोशन जाट द्वितीय व एपीएस अलवर के गुरलीन सिंह तीसरे स्थान पर रहे जबकि लॉन्ग जंप अंडर 19 गर्ल्स के फाइनल में एमपीएस भिवाड़ी की कीर्ति प्रथम, सीरी विद्या मंदिर की प्रीति द्वितीय व यूसीएसकेएम भिवाड़ी की अक्षरा नन्दन तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह हाई जंप अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में स्वामी केशवानंद कॉन्वेंट स्कूल के प्रमोद, महावीर पब्लिक स्कूल के रिध्वन मुदगल द्वितीय व बीवीपी विद्याश्रम जयपुर के पर्व आकार तृतीय एवं अंडर 17 डिस्कस (1 केजी) बालिका वर्ग में जयश्री पेरिवाल स्कूल के लक्षिता मेहलावत प्रथम, लारेंस मेयो कोटा की सुनैना द्वितीय व एमपीएस भिवाड़ी की कल्पना तंवर तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह शॉटपुट (6 केजी) अंडर 19 बालक वर्ग के फाइनल में मालवीय कान्वेंट स्कूल जयपुर के दिव्यांश कुमावत प्रथम, एमपीएस भिवाड़ी के हर्षित द्वितीय व पिलानी पब्लिक स्कूल झुंझुनूं के अर्पित तीसरे स्थान पर रहे जबकि 100 मीटर अंडर 14 गर्ल्स फाइनल में सेंट एनसलम स्कूल की निष्ठा मित्तल प्रथम, एमपीएस भिवाड़ी की अनुष्का द्वितीय व सीरी विद्यामंदिर पिलानी की अंकिता तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं 100 मीटर अंडर 17 बॉयज फाइनल में एनडी गंगा स्कूल खैरताल के प्रिंस चौधरी प्रथम, श्री अरोबिंदो सेंटर ऑफ न्यू एजुकेशन जयपुर के निशांत सिंह जोधा द्वितीय व घसवा राज पब्लिक सीनियर स्कूल , जयपुर के नितेश रंधावा तीसरे स्थान पर रहे जबकि 100 मीटर अंडर 17 गर्ल्स फाइनल में एपीएस अलवर की प्रियांशी खण्डेलवाल प्रथम, साइन एनेस सर सेक स्कूल, जोधपुर की निशी सिंह द्वितीय व एन.के पब्लिक स्कूल, सीकर की अनन्या जाखड़ तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर अंडर 19 बॉयज फाइनल में बीवीबी विद्याश्रम , प्रतापनगर, जयपुर के नितेश कुमार प्रथम, श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल, जयपुर के दुर्गासिंह राठौड़ द्वितीय व यूसीएसकेएम भिवाड़ी के गौरव राव तीसरे स्थान पर रहे जबकि 100 मीटर अंडर 19 गर्ल्स फाइनल में सेंट अनस्लेम स्कूल, जयपुर की अनन्या अग्रवाल प्रथम, यूसीएसकेएम स्कूल भिवाड़ी की दिव्या दूसरे व सेंट जेवियर्स स्कूल भिवाड़ी (St. Xaviour School) की माही रावल तीसरे स्थान पर रहीं।
Post Views: 2,335