पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव को गांवों में मिल रहा व्यापक जनसमर्थन, अपने कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां, ग्रामीणों ने दिया चुनाव में हरसंभव सहयोग का आश्वासन

NCRkhabar@Bhiwadi. भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव ( Master Maman Yadav, Ex MLA) को तिजारा विधानसभा क्षेत्र (Tijara Assembly Area) में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। मास्टर मामन सिंह ने बुधवार को धामावास, महेश्वरा, खुशखेडा, बड़ी करौली, समाध वाली करौली, धीरियावास में तूफानी चुनावी दौरा किया। इस दौरान पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया। अपनी उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच का हूं और आप लोगों के लिए 24 घंटे आपके लिए उपलब्ध रहता हूं। आप जब चाहो अपना काम करवा सकते हो लेकिन यदि इस बाबा से कोई काम करवाने के लिए जाएंगे तो भी तीन से चार घंटा बैठना पड़ेगा और काम काम करवाने की बात तो दूर है। उन्होंने कहा कि हम जब साढे चार साल का कार्यकाल सांसद का देखते हैं पूरी पूरी विधानसभा में सांसद ने कोई काम नहीं किया है। इतना ही नहीं टपूकड़ा अस्पताल और तिजारा हॉस्पिटल में एंबुलेंस की घोषणा करके गए थे लेकिन आज तक वह एंबुलेंस की घोषणा भी पूरी नहीं हो पाई है। भाजपा प्रत्याशी व सांसद किसी के सुख-दुख में आते नहीं है तो आगे इनसे क्या उम्मीद की जाए। मास्टर मामन सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों, कार्य करने की क्षमता और उपलब्धता को देखते हुए गांव-गांव जाकर मेरा प्रचार प्रसार करें तथा सभी को मेरे पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। ग्रामीणों ने चुनाव में मास्टर मामन सिंह यादव को तन-मन-धन से सहयोग का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह के साथ महेंद्र यादव पूर्व शिक्षा अधिकारी, रामेश्वर सैनी पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि तिजारा, अशोक यादव पूर्व सरपंच सलेमपुर, दिनेश यादव सरपंच मसीत, रवि शर्मा सरपंच प्रतिनिधि महेशरा, महेंद्र पोसवाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य, पदम गोठडा, राजवीर यादव सलारपुर, रफीक सरपंच कमालपुर, हंसराज बोहरा, तेजराम कमालपुर, निहाल यादव कमालपुर, अभय सिंह कमालपुर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 

तिजारा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसपंर्क करते पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव व उपस्थित ग्रामीण।

Leave a Comment