भिवाड़ी में रविवार से शुरू होगा शारदीय नवरात्रि का पर्व, बाजारों में पूजा सामग्री की दुकानों पर रही रौनक

NCRkhabar@Bhiwadi. शारदीय नवरात्र दो दिन बाद रविवार से शुरू हो रहे हैं। नवरात्र को श्रद्घालुओं ने तैयारी शुरू कर दी है। बाजारों में दुकानें सज गई हैं तथा श्रद्घालु खरीददारी में जुट गए है। मंदिरों को भी सजाया जा रहा है। बाजारों में नारियल, चुनरी के अलावा व्रत में प्रयोग होने वाली सामग्री की बिक्री हो रही है। शारदीय नवरात्र की रौनक घरों में ही नहीं, बल्कि मंदिरों और बाजार में भी देखी जा सकती है। शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। कलश स्थापना इसी दिन सुबह की जाएगी। नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्घालुओं में उत्साह है। भिवाड़ी के समतल चौक, हरचंदपुर, फूलबाग, हेतराम चौक, सदर बाजार सहित अन्य इलाकों में दुकानों पर खरीददारी करने के लिए लोग आ रहे हैं। पूजा के लिए कलश, नारियल, चुनरी, रोली, पान, घी, धूप बत्ती, अगरबत्ती, लोंग, सुपारी, कपूर सहित पूजा में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री खरीद रहे है। नौ दिन के व्रत में अन्न से परहेज किया जाता है, इसलिए बाजार में कुट्टू, फल, व्रत के अन्य सामानों की भी दुकानें सज गई है।

टेरा हेरिटेज सोसायटी में होगा डांडिया व जागरण

उधर राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति टेरा हेरिटेज सोसायटी की ओर से नवरात्रि के दौरान डांडिया व जागरण का आयोजन किया जाएगा। टेरा हेरिटेज सोसायटी ( Tera Heritage Society) स्थित राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष आर. एस. राठौड़ ने बताया कि 15 से 20 अक्टूबर तक डांडिया व 21 अक्टूबर को जागरण होगा जबकि 24 अक्टूबर को सोसायटी में राम, लक्ष्मण, सीता व हुनमान की झांकी निकाली जाएगी तथा उसके बाद रावण दहन किया जाएगा।

 

Leave a Comment