मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot) ने की तीन नए जिला बनाने की घोषणा, मालपुरा, सुजानगढ़ व कुचामन सिटी होंगे नए जिले, अब राजस्थान में हो जाएंगे 53 जिले

NCRkhabar@Jaipur. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot) ने विधानसभा चुनाव ( Assembly Election) के लिए आचार संहिता लगने से पहले  पहले बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  शुक्रवार को जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान तीन नए ज़िले बनाने की घोषणा कर दी। उन्होंने ट्वीट सन्देश जारी करके भी इस बारे में औपचारिक घोषणा कर डाली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे। इनमें मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी को नए जिला बनाने की अनुशंसा राम लुभाया कमेटी को भेजी जायेगी। गहलोत ने कहा कि सरकार के इस फैसले से अब राजस्थान प्रदेश 53 जिलों का हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन जैसी परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।

राजस्थान में पहले थे 50 जिले
राजस्थान में इससे पहले श्रीगंगानगर, धौलपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पाली, दौसा, जयपुर, सिरोही, झुंझुनू, सीकर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, भरतपुर, जोधपुर , अलवर, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक और उदयपुर समेत 33 जिले थे। इस साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 नए जिले बनाए थे। इनमें बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, शाहपुरा जिले शामिल थे लेकिन अब कुचामन को अलग जिला बनाने की घोषणा की गई है।

 

टपूकड़ा के गो
के

Leave a Comment