NCRKhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के शुक्रवार को हुए चुनाव में वर्तमान सचिव चौधरी जसवीर सिंह ( Chaudhary Jasveer Singh) अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी व पूर्व सचिव डीवीएस राघव (DVS Raghav) को वोट के 175 के अंतर से हराया। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसवीर सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया और उनके समर्थन में जमकर आतिशबाजी हुई। गौरतलब है कि जसवीर सिंह 2019 से लगातार चार साल बीएमए के सचिव रहे हैं।
बीएमए अध्यक्ष के लिए 504 मतदाताओं ने किया मतदान
बीएमए अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार सुबह दस बजे से चार बजे तक वोट डाले गए तथा कुल 562 मतदाताओं में से 504 मतदाताओं ने मतदान दिया। इसके पांच बजे वोटों की गिनती शुरू हुई तथा साढ़े पांच बजे के बाद निर्वाचन अधिकारी पी के धूत ने चुनाव परिणाम घोषित कर दिया। बीएमए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसवीर सिंह को 339 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी डीवीएस राघव को 164 वोट मिला। इस बार चुनाव में बीएमए के पूर्व सचिव डीवीएस राघव व वर्तमान सचिव जसवीर सिंह के बीच सीधा मुकाबला था। शुक्रवार सुबह दस बजे मतदान शुरू होने से पहले से ही बड़ी संख्या में लोग बीएमए कार्यालय के बाहर पहुंच गए तथा उमस व गर्मी के बावजूद चुनाव परिणाम घोषित होने तक मौजूद रहे। बीएमए का अध्यक्ष निर्वाचित होते ही जसवीर सिंह को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया तथा जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर वर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष बृज मोहन मित्तल, राजवीर सिंह, राजाराम यादव व योगेश जैन सहित बड़ी संख्या में उद्यमी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
निर्वाचन अधिकारी पी के धूत से प्रमाण पत्र लेते चौधरी जसवीर सिंह।
Post Views: 410