भिवाड़ी प्रशासन ने उठाए कड़े कदम : नालों को अवरुद्ध कर रोकेंगे हरियाणा का पानी

NCRKhabar@Bhiwadi.भिवाड़ी की फैक्ट्रियों के गंदे पानी को लेकर हरियाणा व राजस्थान की अदावत में दोनों राज्यों के लोग पिस रहे हैं। कुछ समय पहले हरियाणा की तरफ से नेशनल हाईवे पर मनमाने तरीके से रैंप बनाकर भिवाड़ी का पानी धारुहेड़ा में जाने से रोक दिया गया। इससे गत शनिवार से अलवर बाईपास व भगतसिंह कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया। इस कारण आवागमन पर बुरा असर पड़ रहा है। हरियाणा ने भिवाड़ी का पानी तो रोक दिया लेकिन सीमावर्ती गांवों का पानी भिवाड़ी में आने से रोकने के प्रबंध नहीं किए। भिवाड़ी प्रशासन ने रविवार को भिवाड़ी की सीमा से लगते हरियाणा के कर्णकुंज, गुर्जर घटाल, रंगाला, आकेड़ा, नारायण विहार व खोरी बैरियर सहित अन्य रास्तों व नालों में जेसीबी से मिट्टी डलवाना शुरू कर दिया है। यहां पर सड़कों को ऊंचा कर हरियाणा से पानी आने से रोका जाएगा और यहां पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। इन गांवों व उसमे बसी कालोनियों से रोजाना चार से छह एमएलडी पानी भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के खुले नालों में आ रहा है जबकि वर्षा के मौसम में इसकी मात्रा बढ़ जाती है। भिवाड़ी जल प्रदूषण निवारण एसोसिएशन (बीजेपीएनए) के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि रोजाना चार से छह एमएलडी पानी हरियाणा के गांवों से आ रहा है। उन्होंने गत माह धारुहेड़ा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के साथ हुई राजस्थान व हरियाणा के अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग में इस मामले को उठाया था। हरियाणा के इन गांवों में एक भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया गया है और गंदा पानी भिवाड़ी के नालों में छोड़ दिया जाता है।

31 अगस्त तक पूरा करें हरियाणा में पानी जाने से रोकने के उपाय
 हरियाणा के गंदा पानी धारुहेड़ा में जाने से रोकने के बाद भिवाड़ी में हुए जलभराव को लेकर रविवार को जिला कलक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा व एसपी करण शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र व रिहायशी इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद  जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बीड़ा सभागार में मीटिंग हुई, जिसमें एसपी करण शर्मा, बीड़ा सीईओ श्वेता चौहान, टपूकड़ा एसडीएम महेंद्र यादव, भिवाड़ी जल प्रदूषण निवारण एसोसिएशन (बीजेपीएनए) के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह चौहान,  आरपीसीबी के आरओ अमित शर्मा सहित रीको व नगर परिषद के अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में जिला कलक्टर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने 31 अगस्त तक भिवाड़ी के पानी को धारुहेड़ा में जाने से रोकने के लिये समय-सीमा निर्धारित की थी। इसलिए 31 अगस्त तक सीईटीपी में फैक्ट्रियों का पानी ट्रीट कर पुनः वापस भेज दिया जाएगा। इसके अलावा घरेलू पानी का निस्तारण भिवाड़ी में किया जाएगा। इसके लिए वैकल्पिक जगह की तलाश की जा रही है। जिला कलक्टर ने कहा कि 31 अगस्त के बाद भिवाड़ी का पानी हरियाणा में जाने की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सीमा में नेशनल हाईवे पर बनाए गए रैंप को लेकर वह रेवाड़ी प्रशासन से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा का तबादला जींद होने के बाद नए उपायुक्त राहुल हुड्डा के कार्यभार संभालने पर रैंप हटवाने को लेकर उनसे बातचीत की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]