NCRKhabar@Bhiwadi. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “बालाजीमहिमा एलॉय प्राइवेट लिमिटेड” सहित राजस्थान के कई उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए नवाचार करने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सम्मानित किया गया है। बालाजी महिमा के सीईओ राजवीर दायमा ने बताया कि इस अवार्ड से उद्यमिता और प्रदूषण के साथ सहयोग के क्षेत्र में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता मिलती है। बालाजीमहिमा एलॉय कंपनी की उन्नत प्रौद्योगिकी, प्रदूषण नियंत्रण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता, और सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए यह सम्मान सराहनीय है। बालाजी महिमा एलॉय प्राइवेट लिमिटेड की उद्यमिता ने उच्चतम मानकों की पालन करते हुए उत्पादन प्रक्रिया में प्रदूषण कम करने के नवाचारी तरीकों का विकास किया है। उनके उत्पादन प्रक्रियाओं में ध्यान देते हुए वातावरण की सुरक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए वे प्रदूषण नियंत्रण के उदाहरण के रूप में उच्च स्तर पर सामंजस्यपूर्ण कदम उठाते हैं। इस अवार्ड से स्वीकृति पाने वाली बालाजीमहिमा एलॉय प्राइवेट लिमिटेड के सभी कर्मचारी और प्रबंधन द्वारा प्रदूषण के प्रति उनकी सजगता और सहयोग की प्रेरणा के लिए सम्माननीय है। इसके साथ ही, यह स्थानीय समुदाय के प्रति उनकी सामाजिक जिम्मेदारी को भी प्रकट करता है और उनके प्रयासों को सराहता है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कंपनी के डायरेक्टर अशोक दायमा एवं श्रीमती रितिभा नाहाटा और कंपनी के सीईओ राजवीर दायमा व अमित नाहाटा को बधाई दी गई।
[democracy id="1"]
बंगाली समाज की ओर से आनंदो मेला का आयोजन, कल से होगी दुर्गा पूजा
Mazharuddeen Khan
ट्रेल ब्लेजर्स ने आर एच आई एम वॉरियर्स को 69 रन से हराया
Mazharuddeen Khan