



NCRkhabar@Bhiwadi. एसबीएफ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (Rapid) ने सोमवार को भिवाड़ी जिला अस्पताल को सीएसआर के तहत लगभग 15 लाख रुपये के महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण दान किए। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच व ईलाज में मदद मिलेगी। एसबीएफ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (रैपिड) ने भिवाड़ी जिला अस्पताल को एक एलाइड एनेस्थीसिया मशीन, डॉक्टरों के लिए 10 ऑफिस चेयर, दो ऑटो स्कोप ब्लेड, एक-एक चार सौ लीटर का डीप फ्रीजर, हलोजन लाइट एंडोस्कोपी कैमरा (0-70 डिग्री), टोनोमीटर, स्लिट लैंप और इनडायरेक्ट ऑप्थाल्मोस्कोप सहित 15 लाख रुपये के चिकित्सा उपकरण भेंट किए। एसबीएफ इस्पात के सीईओ राजाराम यादव ने बताया कि कंपनी का यह कदम सामुदायिक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. सागर अरोड़ा ने एसबीएफ इस्पात के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इन उपकरणों से अस्पताल में कई नई चिकित्सा जांचें मुफ्त में की जा सकेंगी, जिससे मरीजों को अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह मरीजों के समय और धन दोनों की बचत करेगा। इस अवसर पर एसबीएफ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (रेपिड) के निदेशक संजीव कुमार गर्ग व सीईओ राजाराम यादव, बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, मानद सचिव जी.एल. स्वामी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. के. शर्मा, योगेश जैन, मनोज यादव और नर्सिंगकर्मी नरेश यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
