



NCRkhabar@Bhiwadi.बिजनौर वेलफेयर सोसायटी (Bijnaur Welfare Society) की ओर से होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) का आयोजन रविवार सुबह साढ़े नौ बजे अग्रवाल धर्मशाला भिवाड़ी में किया जाएगा। यह कार्यक्रम होली के रंगों और उत्साह को एक साथ लाने का एक शानदार अवसर होगा। सीएमटी ग्रुप (CMT Group) के निदेशक सुशील राजपूत ने बताया कि समारोह में रंगीन और मनमोहक झाँकियाँ निकाली जाएँगी, जो भारतीय संस्कृति और होली के त्योहार की सुंदरता को दर्शाएँगी तथा कलाकार नृत्य व संगीत की मोहक प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा सोसायटी द्वारा क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और उन्हें प्रेरणा मिलेगी। यह समारोह सभी लोगों को एक साथ आने और होली की शुभकामनाएँ देने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। समारोह में भिवाड़ी व धारुहेड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग हिस्सा लेंगे।



