रोटरी क्लब भिवाड़ी ने होंडा कार के टपूकड़ा प्लांट में किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 639 यूनिट रक्त एकत्रित

रोटरी क्लब की ओर से होंडा कार्स लिमिटेड के टपूकड़ा प्लांट में आयोजित शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता व उपस्थित रोटरी क्लब के पदाधिकारी।

NCRkhabar@Bhiwadi.  रोटरी क्लब भिवाड़ी (Rotary Club Bhiwadi)  ने होंडा कार लिमिटेड के सहयोग से दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 639 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का उदघाटन रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष नीरज झालानी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। नीरज झालानी ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया और रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जो जरूरतमंदों की जान बचाने में मदद करता है। शिविर में रोटरी क्लब भिवाड़ी के कोषाध्यक्ष पंकज गर्ग, हरीश पालीवाल, आरके भारद्वाज, प्रशांत खंडेलवाल, विजय गुप्ता, राजकुमार गोयल, केके खंडेलवाल, संजय गुलाटी, मयंक आर्य, होंडा कार के वाइस प्रेसिडेंट रविंद्र सिंह, हेल्थकेयर हेड डॉ. अमित त्यागी, एजीएम प्रदीप डोभाल और डीजीएम सैयद जावेद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रक्तदान शिविर में इन संस्थाओं ने किया सहयोग

शिविर में रोटरी चैरिटेबल ब्लड सेंटर अलवर और रोटरी ब्लड सेंटर गुरुग्राम की टीमों ने रक्त संग्रहण में सहयोग किया। इन संस्थाओं के चिकित्सा कर्मियों ने रक्तदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रशस्ति पत्र देकर किया रक्तदाताओं का सम्मान

शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को रोटरी क्लब भिवाड़ी, रोटरी चैरिटेबल ब्लड सेंटर अलवर, रोटरी ब्लड सेंटर गुरुग्राम व अन्य संस्थाओं की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान रक्तदाताओं के निस्वार्थ योगदान को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया। इसके अलावा रोटरी क्लब भिवाड़ी और होंडा कार लिमिटेड ने रोटरी चैरिटेबल ब्लड सेंटर अलवर के प्रभारी डॉ. मधुकर गुप्ता, रोटरी गुरुग्राम ब्लड सेंटर के डॉ. सुनील तनेजा और होंडा कार के सभी सदस्यों को पुष्पगुच्छ, पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर के अंत में शिविर संयोजक आरएसी जैन, समन्वयक डॉ. नीरज अग्रवाल और क्लब अध्यक्ष नीरज झालानी ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं और स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने शिविर की सफलता के लिए सभी के योगदान की सराहना की।

रोटरी क्लब की ओर से होंडा कार्स लिमिटेड के टपूकड़ा प्लांट में आयोजित शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता व उपस्थित रोटरी क्लब के पदाधिकारी।

Leave a Comment

Advertisement