मॉडर्न पब्लिक स्कूल में गूँजी खुशियों की किलकारियां,नन्हे कलाकारों की अद्भुत प्रतिभा ने किया मंत्रमुग्ध

NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के मॉडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला में आयोजित सांस्कृतिक संध्या “गूँज खुशियों की – चॉक्स एंड चीयर्स” में नन्हे कलाकारों की अद्भुत प्रतिभा और उत्साह ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा दो तक के नन्हे विद्यार्थियों ने कार्टून चरित्रों के माध्यम से नृत्य, नाटक और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। उनकी मासूमियत और आत्मविश्वास ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उन्हें तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

खबर का विस्तार

मॉडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला (Modern Public School Adharshila) में आयोजित सांस्कृतिक संध्या “गूँज खुशियों की – चॉक्स एंड चीयर्स” में नन्हे कलाकारों की अद्भुत प्रतिभा और उत्साह ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमपीएस एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी और प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल के पूर्व विद्यार्थी डॉ. मयंक सिंघल और नितिन कुमार का विशेष अतिथि के रूप में स्वागत किया गया, जो स्कूल के लिए गर्व का क्षण था।
कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा दो तक के नन्हे विद्यार्थियों ने कार्टून चरित्रों के माध्यम से नृत्य, नाटक और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। उनकी मासूमियत और आत्मविश्वास ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उन्हें तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने जिस उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया, वह सराहनीय था।
प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मकता को निखारते हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। स्कूल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी ने नन्हे बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। पूर्व छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल की डिप्टी हेडमिस्ट्रेस रितु ग्रोवर ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और बच्चों की प्रतिभा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को सीखने और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने का वादा किया।

 

मॉडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला में आयोजित वार्षिकोत्सव में उपस्थित अतिथि व बच्चे।

Leave a Comment

Advertisement