श्रीराम पिस्टन्स एण्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया दो स्कूलों में स्मार्ट क्लास का हस्तांतरण

NCRkhabar@Bhiwadi. श्रीराम पिस्टन्स एण्ड रिंग्स लिमिटेड (Shriram Pistons & Rings Limited) ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दो सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित की हैं। यह स्मार्ट क्लास महात्मा गांधी विद्यालय, लोहादेरा तथा महात्मा गांधी विद्यालय, माजरा महनिया, तिजारा में स्थापित की गई हैं। श्रीराम पिस्टन्स कम्पनी के कार्यकारी निदेशक सुमन्त्रा मुखर्जी ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्मार्ट क्लास का हस्तांतरण किया। इस अवसर पर सुमन्त्रा मुखर्जी ने कहा कि कम्पनी समय-समय पर सामाजिक उत्तरदायित्वो की पूर्ति करते हुए शिक्षा एवं स्वास्थय पर विशेष ध्यान दे रही हैं। जिसमे स्मार्ट क्लास शिक्षा को सरल एवं सहज बनाने में सहायक रहेगी। वर्तमान युग मे विद्यालयों के आधुनिकिकरण मे महत्वपूवर्ण भूमिका निभाएगी निश्चय ही आने वाले समय मे छात्रों के जीवन मे रोजगार मे भी सहायता प्रदान करेगी।
इस कार्यक्रम में गाँव के गणमान्य व्यक्ति, सरपंच एवं प्रधानाध्यापक श्री दिनेश यादव एवं श्री कमल कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीराम पिस्टन्स कम्पनी के दिलवर सिंह वर्धमान, करण सिंह यादव, अनिल कुमार यादव, प्रधानाध्यापक, सरपंच एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

स्मार्ट क्लास के लाभ:

* स्मार्ट क्लास में छात्रों को विभिन्न विषयों को समझने में आसानी होती है।
* यह शिक्षा को अधिक रोचक और प्रभावी बनाती है।
* स्मार्ट क्लास छात्रों को आधुनिक तकनीक से परिचित कराती है।
* यह छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक होती है।

राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय माजरा महनिया व लोहादेरा में लैब का लोकार्पण करते श्रीराम पिस्टन्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमंत्रा मुखर्जी व अन्य अधिकारी।

 

 

 

Leave a Comment

Advertisement