



NCRkhabar@Bhiwadi. खैरथल थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो शातिर चोरों को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 20 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
खैरथल-तिजारा एसपी मनीष कुमार (IPS Manish Kumar) ने बताया कि खैरथल कस्बे में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए थानाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर इलाके में छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने अपनी मेहनत और सूझबूझ से मुबारिकपुर, थाना नौगांवा, जिला अलवर निवासी राजेंद्र सिंह और छिन्द्रसिंह रायसिख नामक दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 20 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
खैरथल थाना पुलिस की इस बड़ी सफलता से क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।
