नाहटा फाउंडेशन (Nahata Foundation) का सामूहिक विवाह सम्मेलन, आठ जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ

नाहटा फाउंडेशन की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वचन देते पार्षद अमित नाहटा, समाजसेवी राजवीर दायमा एवं नाहटा फाउंडेशन की अध्यक्ष रितिभा नाहटा व गणमान्य लोग।

NCRkhabar@Bhiwadi. नाहटा फाउंडेशन की ओर से रविवार को तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन अलवर बाईपास (Alwar Bypass) स्थित वेदांता गार्डन में किया गया। सम्मेलन में भिवाड़ी, अलवर (Alwar), इशरोदा और नारनौल (Narnaul) के आठ जोड़ों ने एक साथ फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई। इससे पूर्व पिछले दो साल में दस जोड़ों का सामूहिक करवाया गया है। पार्षद अमित नाहटा ने बताया कि रविवार सुबह बारात बैंड बाजे व डीजे के साथ कजारिया ग्रीन सोसायटी से रवाना होकर वेदांता फार्म पहुंची। इसके बाद आचार्य मयंक महाराज के सानिध्य में आठ अलग-अलग वेदियों पर आठ पंडितों ने धार्मिक रीति रिवाज से वैवाहिक रस्में अदा करवाईं। इस दौरान नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। नाहटा फाउंडेशन की अध्यक्ष रितिभा नाहाटा ने बताया कि इस सम्मेलन में नवविवाहित जोड़ों को डबल बेड, टीवी, गद्दे, स्टील के बर्तन आदि 51 आवश्यक वस्तुएं शगुन के रूप में दी गई। इसके साथ ही वर-वधु के शादी के जोड़े भी फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध करवाए गए थे।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में इनका रहा विशेष सहयोग

सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन में  विशेष सहयोग नगर परिषद वार्ड संख्या दो के पार्षद अमित नाहटा, समाजसेवी राजवीर दायमा, प्रवीण बोथरा, मनोज सोनी, मुकेश जैन, राहुल जैन, खेमचंद गुप्ता ने किया। इसके अलावा वैश्य महासंघ भिवाडी, भारत विकास परिषद, मारवाड़ी समाज, कजारिया ग्रीन सोसायटी, श्रीश्याम जागृति मंडल, पंजाबी सभा, चाहत एनजीओ, भिवाडी काली बड़ी ट्रस्ट, लायंस व लियो क्लब भिवाडी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर नाहटा फाउंडेशन की अध्यक्ष रितिभा नाहाटा, सुरेंद्र रावत सचिव, कोषाध्यक्ष सौम्या श्री, राकेश देहड़ू, संजय शर्मा, पर्वत सिंह राठौड़, प्रवीण गर्ग, अजय श्रीवास्तव, सुभाष व्यास, कामिनी सिंघल, सरिता श्रीवास्तव, मोहित सिंह चौकन, प्रदीप कसाना, नरेंद्र शर्मा, केके श्रीवास्तव, विनोद, प्रवीण, संजय दायमा, सुशील अग्रवाल, राजीव गर्ग, नफीस मलिक, नितिन जैन, शैलेंद्र सिंघल, प्रवेश गुप्ता, नितिन सांगी, वसीम मलिक, मोहम्मद इकबाल, अजीत यादव, अमित शर्मा, विशाल गुप्ता, राजेश यादव, राहुल बंसल, प्रमोद मिश्रा, प्रवीण खटाना, आनंद अग्रवाल, मनोज गुप्ता, नितिन कोहली, आनंद मित्तल, सुनील योगी, हर्ष महेश्वरी, राहुल कालरा, अशोक वासुदेव, लोकेश लखेरा, वरुण जैन, नरेंद्र थालौर, अनिल मिश्रा, राहुल, शिल्पी गुप्ता, वीरेंद्र राठी, नरेंद्र कालरा, अनुज कुमार, महेश कुमार, हाकम खान, टिंकू कुमार, दीपू कुमार, मुन्ना कुमार, हीरालाल ठेकेदार, सुभान खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंघल व नैना जुत्शी ने किया।
नाहटा फाउंडेशन की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वचन देते पार्षद अमित नाहटा, समाजसेवी राजवीर दायमा एवं नाहटा फाउंडेशन की अध्यक्ष रितिभा नाहटा व गणमान्य लोग।

Leave a Comment

Advertisement
[democracy id="1"]

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

Advertisement