टेरा ग्रीन आरडब्ल्यूएस की नई कार्यकारिणी का गठन, राजेश सिंह अध्यक्ष व शमशेर सिंह महासचिव बनाए गए

[adsforwp id="60"]

NCRkhabar@Bhiwadi. टेरा ग्रीन रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी (Tera Green RWS) ने वार्षिक सोसायटी डे समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रैपिड एक्शन लाइव सेव के सीईओ डॉ. रवि रंजन व विशिष्ट अतिथियों में पार्षद देवेंद्र यादव, आशियाना आंगन आरडब्ल्यूएस के अध्यक्ष केपी सिंह बिधूड़ी, आशियाना टाउन आरडब्ल्यूएस के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह और एवलोन रेसिडेंसी आरडब्ल्यूएस के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल उपस्थित थे।

ये है नई कार्यकारिणी

अध्यक्षः राजेश सिंह

उपाध्यक्षः परविंदर सिंह

महासचिवः शमशेर सिंह

कोषाध्यक्षः अमित शर्मा

सचिवः तारकेश्वर मिश्रा

• संयुक्त सचिवः नीरज शर्मा

• उपकोषाध्यक्षः मुकेश कुमार मित्तल

इसके अलावा, कार्यकारिणी में योगेंद्र सिंह, राजीव गुप्ता, अमरजीत वर्मा, उमेश चौधरी, सुनील शेखावत, सूर्य प्रकाश वर्मा, विवेक गुप्ता और जितेंद्र कुमार गुप्ता को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। प्रवेश पांडे, स्वतंत्र शुक्ला, रविंद्र पांडे और विकेश कुमार को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। समारोह में भिवाड़ी सिटीजन क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद, अध्यक्ष राजेश सिंह ने अपने भाषण में सोसायटी के विकास और निवासियों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं सुरक्षा, स्वच्छता, सामुदायिक विकास और पर्यावरण संरक्षण होंगी।

टेरा ग्रीन सोसायटी आरडब्ल्यूएस की कार्यकारिणी के गठन के मौके पर उपस्थित अतिथि व पदाधिकारी।

Leave a Comment

चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]