NCRkhabar@Newdelhi. बीकानेर हाउस (Bikaner House) के संडे मार्केट (Sunday Market) में इस रविवार संगीत की धुनों ने एक अलग ही रंग जमा दिया। दिल्ली ड्रम सर्कल के कलाकारों ने प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक विशेष प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। आवासीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, इस साप्ताहिक बाजार को नए साल की थीम पर सजाया गया था। आगंतुकों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन, जैविक उत्पाद, हस्तशिल्प और अन्य सामान उपलब्ध थे। दिल्ली ड्रम सर्कल के कलाकारों ने तबले के साथ सैक्सोफोन का भी सम्मिश्रण कर एक अद्भुत संगीत का अनुभव कराया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।इस रविवार को बीकानेर हाउस परिसर में नए साल की थीम पर सजावट की गई थी। ठंडी दिल्ली की हवा में भीड़ उमड़ी हुई थी। संडे मार्केट में स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई हस्तशिल्प वस्तुओं, जैविक उत्पादों, स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों और विभिन्न प्रकार के कपड़ों के स्टॉल लगे हुए थे। दिल्ली ड्रम सर्कल के कलाकारों ने एक साथ तबले पर ताल मिलाकर एक अद्भुत संगीत का निर्माण किया। उनकी प्रस्तुति में सैक्सोफोन वादक ने भी संगीत में चार चांद लगा दिए। उस्ताद जाकिर हुसैन की याद में समर्पित इस प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
[democracy id="1"]
भिवाड़ी में सिगड़ी जलाकर कमरे में सो रहे तीन लोगों की दम घुटने से मौत
Mazharuddeen Khan
भिवाड़ी में राजस्थानी रंगों का जलवा: बच्चों ने बिखेरा कला का जादू
Mazharuddeen Khan
चौपानकी में गार्ड की हत्या करने के छह आरोपी गिरफ्तार
Mazharuddeen Khan
भिवाड़ी में सिगड़ी जलाकर कमरे में सो रहे तीन लोगों की दम घुटने से मौत
Mazharuddeen Khan
भिवाड़ी में राजस्थानी रंगों का जलवा: बच्चों ने बिखेरा कला का जादू
Mazharuddeen Khan
चौपानकी में गार्ड की हत्या करने के छह आरोपी गिरफ्तार
Mazharuddeen Khan